
बॉलीवुड की शाही फैमिली का टैग अगर किसी को मिला है तो वह एक्टर सैफ अली खान का परिवार, जो करोड़ों के पटौदी पैलेस में रहते हैं. सैफ अली खान के परदादा-दादी अमीर घराने से थे और एक दौर में उनका राज चला करता था. आज सैफ के पूर्वजों के पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. सैफ अली खान ने एक दफा बताया था कि पटौदी पैलेस से पहले वह हरियाणा स्थित एक कोठी में रहते थे, जिसका नाम पीली कोठी है, जिसे लोग भूतिया कोठी भी बताते हैं. आइए जानते हैं इस पीली कोठी का सैफ के परिवार से क्या रहा है कनेक्शन.
क्या है पीली कोठी का डरावना सच ?
सैफ ने बताया था कि पटौदी पैलेस से पहले उनका पूरा परिवार इस पीली कोठी में रहता था और एक रात अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सभी ने अपना सामान पैक किया और वहां से निकल गए. इसके बाद सैफ का परिवार पटौदी पैलेस में रहने लगा. पीली कोठी के बारे में कहा जाता है कि इसमें रहने वाले लोगों को थप्पड़ पड़ते थे. कोठी में भूत लोगों को मारता है और हाथ के निशान चेहरे पर पड़ जाते हैं. सैफ ने बताया था कि उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था, लेकिन एक्टर यह भी कहते हैं कि उन्हें नहीं मालूम ऐसा हुआ था भी या नहीं. बता दें, वो एक प्राइम रियल एस्टेट, लेकिन आज भी खाली पड़ा है, लोग आज भी वहां नहीं जाते और ना ही कोई इस पर कब्जा कर रहा है.
सैफ की बहन ने भी सुनाई कहानी
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी कुछ ऐसा ही बताया था. सोहा इन दिनों अपनी हॉरर सुपरनैचुरल फिल्म छोरी 2 से चर्चा में हैं, जिसमें वह एक हॉरर रोल करती नजर आएंगी. वहीं, सैफ अली खान फिल्म ज्वेल थीफ से चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ निकिता दत्ता, कुणाल कपूर और जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक बेशकीमती हीरे की चोरी पर बेस्ड है. फिल्म आगामी 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं