विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

रणवीर – आलिया की शादी में छा गए जीजा सैफ अली खान, बेबी पिंक कुर्ता में बेगम करीना कपूर के साथ यूं दी पोज 

रणवीर आलिया की शादी फंक्शन के बाद सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ फंक्शन के बाद बाहर निकलते हुए देखे गए. 

रणवीर – आलिया की शादी में छा गए जीजा सैफ अली खान, बेबी पिंक कुर्ता में बेगम करीना कपूर के साथ यूं दी पोज 
आलिया की शादी फंक्शन से बाहर निकलते सैफ
नई दिल्ली:

लंबे समय तक शादी को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद अब आलिया और रणवीर शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनों की शादी रणवीर कपूर के घर पर हो रही है. शादी फंक्शन शुरू हो गई है और इस मौके पर बॉलीवुड के सितारे, फ्रेंड्स और फैमिली शिरकत कर रहे हैं. इस बीच रणबीर की कजिन सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी शादी में पहुंची हैं. और इस मौके पर करीना के पति सैफ अली खान भी अपने बच्चों के साथ फंक्शन के बाद बाहर निकलते हुए देखे गए. 

सैफ अली खान ने इस मौके पर पिंक कलर का कुर्ता और पायजामा पहने हुए थे. वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने बेटे के साथ बाहर निकल रहे हैं. करीना उऩके साथ वीडियो में नहीं हैं. हालांकि दोनों की पोज देते  हुए कई फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें सैफ को पेयर करते हुए करीना भी पिंक कलर की साड़ी में दिखीं. दोनों काफी सुंदर दिख रहे थे. 

  करीना ने इस खास मौके के लिए मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत बेबी पिंक कलर की क्लासिक असली ज़री की कढ़ाई वाली ऑर्गेंना साड़ी पहने हुए थीं. उन्होंने अपने लुक को पर्ल ज्वैलरी से कंप्लीट किया था और अपने बालों को खुला रखा था. दूसरी ओर, सैफ रीगल लग रहे थे क्योंकि उन्होंने बेबी गुलाबी रंग की शर्ट पहनी हुई थी. सफेद पतलून और एक सफेद नेहरू जैकेट के साथ वह नवाब दिख रहे थे. 

रणबीर और आलिया की शादी की बात करें तो  नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने बुधवार को मेहंदी सेरेमनी के बाद बताया कि पारंपरिक शादी समारोह के बाद 17 अप्रैल को एक भव्य शादी का रिसेप्शन होगा जो मुंबई के ताजमहल पैलेस में होगा.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com