विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

काफी पढ़ी-लिखी हैं साउथ फिल्मों की ये मशहूर एक्ट्रेसेस, किसी के पास MBBS तो किसी के पास है BBA की डिग्री

साउथ की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने अभिनय और स्टाइल के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन आप को ये जानकर ताज्जुब होगा कि साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस बेहद पढ़ी-लिखी हैं और उनके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां हैं.

काफी पढ़ी-लिखी हैं साउथ फिल्मों की ये मशहूर एक्ट्रेसेस, किसी के पास MBBS तो किसी के पास है BBA की डिग्री
कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ की अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्में इन दिनों तहलका मचाए हुए हैं. हर तरफ केवल उन्हीं की चर्चा है. साउथ फिल्मों की अभिनेत्रियां भी कम मशहूर नहीं हैं. कई एक्ट्रेसेस तो पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात देती हैं. साउथ की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस अपने अभिनय और स्टाइल के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन आप को ये जानकर ताज्जुब होगा कि साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस बेहद पढ़ी-लिखी हैं और उनके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां हैं. आइए साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर नजर डालते हैं.

साई पल्लवी (Sai Pallavi)

vmhctp3g

साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. साई ने Tbilisi State Medical University से मेडिकल की शिक्षा ली है. साई फिदा, मारी 2, गार्गी जैसी जबरदस्त फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan)

हाल में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आईं साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा तृषा कृष्णन भी काफी पढ़ी हैं. तृषा के ढेरों चाहने वाले शायद नहीं जानते होंगे कि उनके पास बीबीए की डिग्री है.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

9i7bt8go

तापसी पन्नू साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं. हालांकि अब बॉलीवुड में भी तापसी ने अपनी खास पहचान बना ली है. आपको बता दें कि तापसी पन्नू कंप्यूटर इंजीनियर हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को करियर के तौर पर चुना.

सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni)

samantha akkineni twitter

साउथ के साथ ही अब हिन्दी के दर्शकों के बीच भी पॉपुलर हो चुकीं एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी एक्टिंग के साथ ही अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं. सामंथा भी अच्छी खासी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

jj504obo

साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने मास मीडिया में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. काजल ने मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में स्पेशलाइजेशन किया है. काजल साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Educational Qualification Of South Actresses, Educational Qulaification Of Popular South Actresses, South Actresses Qualification, Samantha Akkineni, Kajal Aggarwal, Taapsee Pannu, Sai Pallavi, Trisha Krishnan, कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ की ये अभिनेत्रियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com