
रख्माबाई फिल्म का सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज है 153वीं जयंती
पहली लेडी डॉक्टर थीं
अनंत महादेवन ने बनाई है फिल्म
देखें फोटो : Rukhmabai बनीं एक्ट्रेस के सांवले रंग का उड़ चुका मजाक
बाल विवाह का शिकार थीं भारत की पहली लेडी डॉक्टर Rukhmabai, डेडबॉडी देखकर ऐसा हुआ था हाल
उनके बारे में एक ऐसी बात भी है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं. उन्हें लिखने का शौक था, और वे छद्म नाम से लिखाती थीं. उन्होंने कई अखबारों में छद्म नाम ‘A Hindu Lady’ नाम से पत्र भी लिखे. उन्होंने इस माध्यम के जरिये मेडिसिन की इच्छा जताई और लोगों का साथ जुटाया. फिर लंदन के स्कूल ऑफ मेडिसिन में उनकी पढ़ाई और सफर पर आने वाले खर्च के लिए एक फंड की व्यवस्था की गई. कई लोगों ने उनकी इस इच्छा को पूरा करने में मदद की. वे 1889 में लंदन पहुंची थीं और 1994 में उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की. रख्माबाई ने राजकोट और सूरत में काम किया और वे रिटायर होकर मुंबई आ गईं. 1955 में 91वें वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...