विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2023

शादी के 11 साल बाद पिता बने आरआरआर स्टार राम चरण, वाइफ उपासना ने दिया बेटी को जन्म

आरआरआर एक्टर राम चरण और उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी मम्मी-पापा बन गए हैं. उपासना ने बेटी को जन्म दिया है.

शादी के 11 साल बाद पिता बने आरआरआर स्टार राम चरण, वाइफ उपासना ने दिया बेटी को जन्म
राम चरण और उपासना कामिनेनी बने बेटी के पेरेंट्स
नई दिल्ली:

आरआरआर स्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला की शादी को हाल ही में 11 साल पूरे हैं, जिसके चलते दोनों ने खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. इसी बीच खबरें हैं कि वह बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. खबरों की मानें तो मंगलवार 20 जून, 2023 को उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के बाद फैंस कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

पिंकविला द्वारा शेयर की गई हैदराबाद के अस्पताल द्वारा शेयर की गई बुलेटिन में लिखा गया है कि मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और मिस्टर राम चरण कोनिडेला को 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में बेटी हुई है. दोनों मां और बच्चा सेहतमंद हैं. 

गौरतलब है कि बीती रात यानी 19 जून को उपासना और राम चरण को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में देखा गया था. वहीं अब उनकी बेटी का जन्म होने की खबरें हैं.  इस खबर के बाद बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है.

बता दें, राम चरण के लिए साल 2022 और 2023 बेहद खास रहा है. जहां आरआरआर की सफलता उन्हें मिली है तो वहीं फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिला. 

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ram Charan, Ram Charan First Child, Ram Charan Wife, Ram Charan Baby Girl, Ram Charan Upasana, Upasana Kamineni, Upasana Kamineni Pregnancy, Bollywood News, Rrr Actor, Ram Charan And Upasana Are Blessed With A Baby Girl, राम चरण और उपासना फर्स्ट बेबी, राम चरण, उपासना कामिनेनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com