दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों के समर्थन में क्या आईं, सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. दीपिका पादुकोण की 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. 'छपाक' का बुधवार को सितारों के लिए शो रखा गया था और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ भी की थी. लेकिन फिल्म के बारे में एक अफवाह फैलाई गई कि इसमें मालती पर तेजाब फेंकने वाले शख्स के धर्म को बदल दिया गया है. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से ट्विटर पर एक शख्स ने इसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस शख्स को करारा जवाब भी दिया.
बेटा पहले जाके पिक्चर देख !! फिर यह सवाल पूछ https://t.co/F5myBiz6V9
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 9, 2020
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से इस शक्स ने पूछा था कि 'नदीम खान से राजीव कैसे हो गया? जरा बताना.' इस शख्स ने यह ट्वीट बायकॉट छपाक हैशटैग से किया था. रितेश देशमुख ने भी इसका उसे करारा जवाब दिया और लिखा, 'बेटा पहले जाके पिक्चर देख !! फिर यह सवाल पूछ.' इस तरह उन्होंने इस ट्रोलर को खामोश कर दिया है. हालांकि फिल्म से जुड़ी यह बात कोरी अफवाह है.
Chhapaak Review: आंखों को नम और सीने में जोश भरती है दीपिका पादुकोण की 'छपाक'
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक (Chhapaak)' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और यह एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्म की कहानी दिल को छूने वाली है और इंस्पायरिंग है जबकि दीपिका पादुकोण ने बहुत ही पॉवरफुल एक्टिंग भी की है. इस तरह 'छपाक' को बहुत ही पॉजिटिव रिव्यू मिल रहें हैं और मध्य प्रदेश में तो इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं