बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन को तीन साल हो गए हैं. लेकिन आज भी दिग्गज एक्टर फैंस के दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टर की पुरानी तस्वीर और वीडियो वायरल होती रहती है. इसके अलावा एक्टर की अनदेखी तस्वीर उनकी फैमिली शेयर करती रहती है. इसी बीच ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने एक्टर संग कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे फैंस की यादें ताजा हो गई हैं.
रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता ऋषि कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उनके साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. यह उनके बचपन की तस्वीर हैं, जिसे देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे. अपनी स्टोरी पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने एक स्टीकर भी शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस को एक बार फिर एक्टर की याद आ गई है.
बता दें, ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था. दरअसल, 2018 में उन्हें ल्यूकेमिया यानी एक प्रकार का कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने 11 महीने तक न्यूयॉर्क में इलाज करवाया था. वहीं सितंबर 2019 में वह भारत लौट आए थे. हालांकि कुछ महीनों बाद ही उनका निधन हो गया था. वहीं उनके अंतिम संस्कार में बेटी रिद्धिमा कोरोना के चलते शामिल नहीं हो पाई थीं. इसके अलावा हाल ही में ऋषि कपूर के फैंस को नेटफ्लिक्स की डॉक्यू में उनका आखिरी इंटरव्यू देखने को मिला, जो की फैंस की यादें ताजा कर रहा है.
बता दें, ऋषि कपूर ने कभी कभी, चांदनी, जब तक है जान जैसी हिट फिल्मों में यश चोपड़ा और फिर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर काम किया था, जिसमें उनकी पत्नी नीतू कपूर, फना और हम तुम के साथ जोड़ी बनाई गई थी. इसके अलावा वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, जिन्हें देखना आज भी फैंस पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं