विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

रिचा चड्ढा का बाइक से पीछा कर रहे थे प्रशंसक, मिली फटकार

पिछले महीने मुंबई पुलिस ने अभिनेता वरुण धवन के नाम चालान जारी किया था क्योंकि उन्होंने एक प्रशंसक के साथ अपनी कार में से सेल्फी ली थी.

रिचा चड्ढा का बाइक से पीछा कर रहे थे प्रशंसक, मिली फटकार
बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने रविवार को बाइक से उनका पीछा करने वाले कुछ अति उत्साही प्रशंसकों को फटकार लगाई. रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया, "बांद्रा में कुछ अति उत्साहित प्रशंसकों ने बाइक पर मेरा पीछा किया. आप सड़क पर पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा हो. फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता. सुधर जाइए."
 
मशहूर हस्तियों के ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसक अक्सर उनका पीछा करते हैं, चाहे वे कहीं भी हों.

पिछले महीने मुंबई पुलिस ने अभिनेता वरुण धवन के नाम चालान जारी किया था क्योंकि उन्होंने एक प्रशंसक के साथ अपनी कार में से सेल्फी ली थी. उन्होंने अपनी कार की खिड़की से निकलर ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही अपनी प्रशंसक के साथ सेल्फी ली थी. वरुण ने बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा, "अगली बार से मैं सुरक्षा को अपने दिमाग में रखूंगा और इस चीज को बढ़ावा नहीं दूंगा."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: