बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर समसामयिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए जनता के सामने अपनी राय पेश करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) ने फिल्ममेकर धूपस्विनी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया. फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट को शेयर किया था. इस पोस्ट में लिखा था का अखिल भारतीय हिंदू महासभा 'गोमूत्र' पार्टी रख रही है.
Just want someone to Livestream this party... Wanna see who's actually getting pissed drunk at this party! Glug glug cheers ! https://t.co/YJGiyPKToR
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 13, 2020
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "बस चाहती हूं कि कोई इस पार्टी को लाइवस्ट्रीम करे, देखना चाहती हूं कि इस पार्टी में असलियत में कौन गोमूत्र पी रहा है." एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर समसामियक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखती हैं. हाल ही में पास हुए नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का भी ऋचा चड्ढा ने खुलकर विरोध किया है, जिसको लेकर कई बार एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. वहीं, एक बार फिर ऋचा चड्ढा का ट्वीट इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं