विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

Viral Video: सोशल मीडिया से गुस्साई 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा ने यूं निकाला गुस्सा, शादी बीच में छोड़कर भागीं

ऋचा चड्ढा की 'फुकरे रिटर्न्स' सुपरहिट रही है और उनको इस तरह गुस्सा निकालते देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान.

Viral Video: सोशल मीडिया से गुस्साई 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा ने यूं निकाला गुस्सा, शादी बीच में छोड़कर भागीं
ऋचा चड्ढा
नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा की 'फुकरे रिटर्न्स' सुपरहिट रही है और अब वे शिबानी कश्यप के सिंगल में नजर आ रही हैं. शिबानी कश्यप का नया गीत 'वाना बी फ्री' है. शिबानी कश्यप के इस गाने में सोशल मीडिया को लेकर बढ़ती दीवानगी को दिखाया है और ऋचा चड्ढा इस गाने में जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाए तो यह एक वरदान है.'वाना बी फ्री' में लोगों से सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया है.

अब 'भोली पंजाबन' देखकर नहीं पीकर भी चढ़ेगा नशा, रिचा चड्ढा ने खुलेआम किया यह कारनामा



भोली पंजाबन के बाद 'पारो' का रोल करती हुईं नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, ये होगा फिल्म का नाम

ऋचा ने इस गीत के बारे में कहा, "आपको खुद को सोशल मीडिया से बचाने की जरूरत नहीं है. आप इसका इस्तेमाल करते रहें, सोशल मीडिया का अगर आप जिम्मेदारी से इस्तेमाल करते हैं तो यह वरदान की तरह है." 'वाना बी फ्री' जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया गया. यह राजीव रोडा और शिबानी द्वारा निर्मित है. यह ऋचा पर फिल्माया गया है.

Video: 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात



ये क्या बोल गईं 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा, 'यौन शोषण करने वाले का अभी नाम ले सकती हूं लेकिन...'

ऋचा का कहना है कि उन्हें ट्रॉल्स से कोई दिक्कत नहीं होती, वे इसकी परवाह नहीं करतीं. 'फुकरे रिटर्न्‍स' में नजर आ चुकीं ऋचा 'दास देव', 'लव सोनिया', 'कैबरे' और 'घूमकेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वैसे भी ऋचा सिलेक्टिव काम करने के लिए पहचानी जाती हैं.

(इनपुटः IANS)

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: