सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने हर एक को हैरान कर दिया है. सिद्धार्थ के चाहने वाले इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं. पिता अशोक शुक्ला के गुजर जाने के बाद वे अपनी मां रीटा शुक्ला और दोनों बहनों के साथ रहते थे. सिद्धार्थ कई शोज के विजेता रह चुके हैं, लेकिन जब से सिद्धार्थ बिग बॉस के घर का हिस्सा बने. वे लोगों के दिलों में बसने लगे थे. वहीं गुरुवार सुबह उनके निधन की खबर ने भावुक कर दिया है. सोशल मीडिया पर टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे शोक जता रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती ने जताया शोक
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सिद्धार्थ शुक्ला की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसके साथ ही वे लिखती हैं 'Rest In Peace'(आपकी आत्मा को शांति मिले ) रिया के अलावा आसिम रियाज, अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन ने फोटो शेयर कर सिद्धार्थ को श्रद्धांजली दी.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. बॉलीवुड और टीवी के तमाम कलाकार उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं