विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

रयान स्‍कूल में बच्‍चे की हत्‍या पर रेणुका शहाणे की फेसबुक पर भावुक अपील

रेणुका शहाणे ने कहा है कि कैसे बस कंडक्‍टर को स्‍कूल के उस वॉशरूम को इस्‍तेमाल करने की इजाज़त दी गई जिसे बच्‍चे इस्‍तेमाल करते हैं.

रयान स्‍कूल में बच्‍चे की हत्‍या पर रेणुका शहाणे की फेसबुक पर भावुक अपील
अपने बेटे के साथ रेणुका शहाणे
नई द‍िल्‍ली: पढ़ें: रेणुका शहाणे ने 'बेघर' इरोम शर्मिला को दिया अपने घर में रहने का न्योता
renuka shahane

स्‍कूल प्रशासन से स्‍टाफ रखते समय अध‍िक सावधानी बरतने की अपील करने के साथ ही रेणुका ने अभ‍िभावकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्‍चों के स्‍कूल प्रशासन से स्‍टाफ के उन लोगों की लिस्‍ट मांगें जिनका नाम बच्‍चों के साथ दुष्‍कर्म या उनसे जुड़ी किसी और तरह की आपराध‍िक गतिव‍िध‍ियों में शामिल रहा है.   

पढ़ें: रेणुका शहाणे से एक पत्रकार की ये बातचीत पढ़ आप भी नहीं रोक पाएंगे  हंसी

गौरतलब है कि अपने दमदार अभ‍िनय के लिए मशहूर रेणुका शहाणे बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. इससे पहले उन्‍होंने काले हिरण के श‍िकार मामले में सलमान खान के बरी होने पर सवाल उठाए थे.

रेणुका शहाणे का फेसबुक पोस्‍ट

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com