विज्ञापन

सीनियर एक्ट्रेस पैसों की तंगी की वजह से थी मजबूर, इलाज में हो रही थी देरी, खबर फैली तो मदद को सामने आए ये सेलेब्स

बीमारी की हालत में पैसों की तंगी से गुजर रही थी एक्ट्रेस, बड़े बड़े फिल्म मेकर्स उनकी मदद को आए आगे.

सीनियर एक्ट्रेस पैसों की तंगी की वजह से थी मजबूर, इलाज में हो रही थी देरी, खबर फैली तो मदद को सामने आए ये सेलेब्स
रेहाना सुल्तान की मदद को आई फिल्म इंडस्ट्री
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस रेहाना सुल्तान ने हाल ही में सांस लेने में गंभीर समस्या के बाद कार्डियक वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है. दिग्गज एक्ट्रेस अपने भाई के साथ मुंबई में रहती हैं और गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही हैं. इसके चलते उनके इलाज में देरी हो रही थी. हालांकि IFTDA (भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कन्फर्म किया है कि फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, रमेश तौरानी और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने रेहाना की मदद के लिए पैसों की मदद की है.

पंडित ने indianexpress.com को बताया, "रेहाना सुल्तान काफी समय से मेरे संपर्क में हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें हृदय संबंधी समस्या थी और उनके दिल में वाल्व थे और उसमें कुछ समस्या थी. करीब तीन दिन पहले उन्हें बहुत अस्वस्थ महसूस होने लगा. इसलिए उनके भाई ऋषभ शर्मा ने मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें गंभीर समस्या है और उन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने मुझे यह भी बताया कि उनके पास इलाज के लिए इतना पैसा नहीं है जिसके कारण उनके इलाज में देरी हो रही थी." अशोक ने हमें यह भी बताया कि IFTDA के हस्तक्षेप के कारण अस्पताल ने उनके इलाज में तेजी लाई. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के डॉक्टर, डॉ. नामजोशी और डॉ. शर्मा ने बिना किसी एडवांस पेमेंट के उनका इलाज शुरू कर दिया.

“इस बीच मैंने रोहित शेट्टी, रमेश तौरानी, ​​जावेद अख्तर साहब, राजेन साहनी, सुनील बोहरा और विपुल शाह, राजन शाही को फोन किया और उन्होंने तुरंत उनके इलाज और प्रक्रिया के लिए अस्पताल के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. तुरंत पैसे आ गए और कल उनकी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई. उनकी हालत में सुधार है लेकिन वह आईसीयू में हैं और कुछ और दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. रोहित शेट्टी शहर से बाहर थे, रमेश जी स्वर्ण मंदिर में थे, सुनील बोहरा भी राजस्थान में थे, लेकिन सभी ने तुरंत मदद की.”

74 साल की रेहाना को दस्तक (1970) में उनके काम के लिए जाना जाता है. इसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया. वह फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे से पढ़ी हैं और उन्हें फिल्म चेतना (1970) में एक और बोल्ड किरदार के लिए भी जाना जाता है. रेहाना अपने भाई के साथ मुंबई में रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com