
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
‘फुंसुक वांगडु’ पर बनी है फिल्म ‘थ्री इडियट्स’
आमिर ने निभाया था रोल
असली वांगडु को यूनिवर्सिटी के लिए 14 करोड़ की जरूरत
मैक्सिको में बना आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स का रिमेक, ये रहा ट्रेलर...
वांगचुक बहुत पहले लद्दाख में शिक्षा सुधार और स्थानीय बच्चों को इंटरमीडिएट तक की परीक्षा में सफल कराने के लिए 'सेकमोल' की स्थापना कर चुके हैं और अब वह कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो क्षेत्र के बच्चों की अधिक मदद करेगा और उन्हें बेहतर वेतन दिलाने में सहायता करेगा. वांगचुक ने कहा कि उनकी योजना लद्दाख क्षेत्र की फयांग घाटी में 200 एकड़ से ज्यादा भूमि पर यह कौशल आधारित विश्वविद्यालय स्थापित करने की है. इसका नाम उन्होंने हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख रखा है. इस परियोजना के लिए लद्दाख हिल परिषद भूमि भी आवंटित कर चुकी है.
'थ्री इडियट्स' में आमिर के किरदार की प्रेरणा रहे इंजीनियर ने किया वैकल्पिक विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान
इससे पहले टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी वांगचुक ने सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने इसका जिक्र किया था. वांगचुक ने इसके लिए पिछले साल क्राउड फंडिंग से राशि जुटानी शुरू की थी. उन्होंने कहा, पहले चरण में हम मार्च-अप्रैल 2018 में एकीकृत पर्वतीय विकास पाठ्यक्रम (इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट कोर्स) शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हमें 14 करोड़ की आवश्यकता है. इसमें से 7 करोड़ रुपये 26 जनवरी 2018 तक क्राउड फंडिंग के जरिए और शेष सीएसआर से जुटाने का लक्ष्य है.
'थ्री इडियट्स' में आमिर खान के किरदार की प्रेरणा रहे इस इंजीनियर को मिला एक करोड़ का अवार्ड
वांगचुक के इस अभियान में दो स्कूली बच्चों ने भी योगदान दिया. इसमें गुड़गांव के एक स्कूली छात्र अर्जुन राजावत ने अभियान चलाकर एक लाख रुपये एकत्र किए हैं. इसी प्रकार मुंबई के एक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के जरिए दो लाख रुपये जुटाए हैं.
VIDEO: हवा से चलने वाली अनोखी बाइक
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं