विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

हास्य अभिनेता रज्जाक खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक, दिग्‍गज सितारों ने जताया दुख

हास्य अभिनेता रज्जाक खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक, दिग्‍गज सितारों ने जताया दुख
दिवंगत हास्‍य अभिनेता रज्‍जाक खान का फाइल फोटो...
मुंबई: ऋषि कपूर और अनुराग कश्यप जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने हास्य अभिनेता रज्जाक खान के निधन पर बुधवार को शोक प्रकट किया है। उन्होंने रज्जाक को बेहतरीन और सकारात्मक व्यक्ति बताया। पिछले 25 सालों में 100 से अधिक फिल्मों में हास्य भूमिकाएं निभा चुके बॉलीवुड के जाने-माने हास्य अभिनेता रज्जाक खान का बुधवार सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल में निधन हो गया।

हिंदी फिल्म उद्योग के वयोवृद्ध व्यापार विश्लेषक और निर्माता विकास मोहन के निधन के एक दिन बाद रज्जाक का निधन हुआ है।

ट्विटर के माध्यम से दिग्गजों ने संवेदना व्यक्त की हैं...

हंसल मेहता : रज्जाक खान के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। इरफान खान के साथ 'दुबई रिटर्न' में उनका बेहतरीन अभिनय।
अनुराग कश्यप : विकास मोहन कल, रज्जाक खान आज... हमने दो बेहतरीन लोगों को खो दिया। आशा है दुख की इस घड़ी में परिवार को साहस मिले।
तुषार कपूर : सह अभिनेता और अच्छे दोस्त रज्जाक खान के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं।
सतीश कौशिक : भाई रज्जाक खान के अचानक निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। उन्होंने मेरी पहली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की।
ऋषि कपूर : रज्जाक खान का निधन, कई फिल्मों में साथ काम किया। सभी संबंधित पक्षों को सांत्वना।
कपिल शर्मा : वह बहुत अच्छे व्यक्ति और प्रतिभाशाली अभिनेता थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
अरसद वारसी : मजेदार व्यक्ति रज्जाक खान का निधन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
कुणाल कोहली : रज्जाक खान का निधन। रज्जाक भाई आप याद किए जाएंगे, एक अच्छे इंसान।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रज्‍जाक खान, बॉलीवुड, शोक, अनुराग कश्‍यप, ऋषि कपूर, अरशद वारसी, कपिल शर्मा, सतीश कौशिक, Razak Khan, Bollywood, Condolence, Anurag Kashyap, Rishi Kapoor, Arshad Warsi, Kapil Sharma, Satish Kaushik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com