विज्ञापन

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को साथ देख फैन्स बोले आज भी 18 की दिखती हैं

शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन मुंबई में एक साथ नजर आईं तो फैन्स को उन्हें साथ देख 90 के दशक की हिट फिल्में याद आ गईं.

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को साथ देख फैन्स बोले आज भी 18 की दिखती हैं
शिल्पा और रवीना को देख फैन्स को याद आए पुराने दिन
नई दिल्ली:

1990 के दशक की बॉलीवुड ब्यूटीज शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन हाल ही में इंडियन आइडल के सेट के बाहर एक साथ देखी गईं. दोनों कलाकार कैमरे के सामने एक-दूसरे के साथ मस्ती करते और पोज देते नजर आए. दोनों अपनी खूबसूरती से सभी को अट्रैक्ट कर रही थीं और फैन्स को पुरानी यादों में ले जा रही थीं. रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने एक-दूसरे को गले लगाया. दरअसल रवीना पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं, तब शिल्पा को इंडियन आइडल के सेट पर अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते देखा गया. वे दोनों एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश हुईं और एक-दूसरे को गले लगाकर मुलाकात की. 

दोनों को पैपराजी के लिए पोज देने से पहले किसी बात पर हंसते और मजेदार बातचीत करते भी देखा गया. शिल्पा ने ब्लैक थाई-हाई स्लिट साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने फ्लोरल ब्लाउज और लंबे झुमके के साथ पहना था. रवीना ने सफेद रंग का आउटफिट पहना था. उन्होंने सिल्वर हील्स और गोल झुमके के साथ अपने लुक को पूरा किया. 

फैन्स उनकी खूबसूरती को देखकर दंग रह गए और उन्होंने कहा कि वे 50 की उम्र में भी जवान दिखती हैं. एक कमेंट में लिखा था, "वे दोनों 18 साल की लगती हैं". दूसरे ने कमेंट किया, "90 के दशक की ब्यूटी क्वीन एक फ्रेम में". एक और कमेंट में लिखा था, "दोनों की फिटनेस का लेवल (फायर इमोजी)". एक और फैन ने कमेंट किया, "वे दोनों खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखती हैं". एक ने लिखा, "इन लड़कियों पर उम्र का असर नहीं". 

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के साथ जंग, गोविंदा के साथ परदेसी बाबू और अक्षय कुमार के साथ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का हालिया और आने वाला काम

शिल्पा को आखिरी बार फिल्म सुक्खी में देखा गया था जो दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रही, वह अगली बार कन्नड़ एक्शन ड्रामा केडी - द डेविल में नजर आएंगी. रवीना को आखिरी बार संजय दत्त के साथ फिल्म घुड़चढ़ी और डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज कर्मा कॉलिंग में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: