विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

एनिमल की गीतांजलि के रोल पर रश्मिका मंदाना ने दिया रिएक्शन, बोलीं- मैं उसके कुछ फैसलों पर...

Rashmika Mandanna On Animal: रश्मिका मंदाना ने एनिमल फिल्म में अपने किरदार गीतांजलि को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

एनिमल की गीतांजलि के रोल पर रश्मिका मंदाना ने दिया रिएक्शन, बोलीं- मैं उसके कुछ फैसलों पर...
रश्मिका मंदाना ने एनिमल के सेट से कुछ तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

Rashmika Mandanna On Animal Character Geetanjali: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी स्टारर एनिमल रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. जहां फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई कर ली है. तो वहीं भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. हालांकि फिल्म की कहानी और कैरेक्टर्स को गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी बीच अपने रोल को लेकर रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट के जरिए बात रखी है. 

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर की वाइफ गीतांजलि का रोल निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने सिनेमाघरों में फिल्म के एक सप्ताह पूरे होने पर अपने कैरेक्टर पर एक नोट शेयर किया है. एनिमल के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ मॉनिटर पर देखते हुए देखा जा सकता है.

दूसरी तस्वीर में रश्मिका, रणबीर और निर्देशक को देखा जा सकता है. रश्मिका ने अपने नोट की शुरुआत करते हुए लिखा, "गीतांजलि. अगर मैं उसे एक वाक्य में वर्णित करूं...तो वह घर पर अपने परिवार को एक साथ रखने वाली एकमात्र पावर होगी. वह प्योर, रियल, अनफ़िल्टर्ड, मजबूत और रॉ है.. एक एक्टर के रूप में, मैं गीतांजलि के कुछ कार्यों पर सवाल उठाती था.. और मुझे याद है कि मेरे निर्देशक ने मुझसे कहा था - यह उनकी कहानी थी.. रणविजय और गीतांजलि की.. यह उनका प्यार और जुनून था, उनके परिवार और उनका जीवन - यही वे हैं हैं.. "

रश्मिका आगे लिखती हैं, "सभी तरह की हिंसा, चोट और असहनीय दर्द से भरी दुनिया में - गीतांजलि शांति और विश्वास लाएगी.. वह अपने पति और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपने भगवान से प्रार्थना करेगी.. वह वह चट्टान थी जिसने सभी का सामना किया. वह अपने परिवार की खातिर अपनी शक्ति में कुछ भी कर सकती है. मेरी नजर में गीतांजलि बिल्कुल खूबसूरत है, और कुछ मायनों में वह उन ज्यादातर महिलाओं की तरह है, जो मजबूती से खड़ी हैं और दिन-पर-दिन अपने परिवार की रक्षा कर रही हैं."

बता दें, रश्मिका को एनिमल में उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिल रही है. लेकिन कई लोग उनके किरदार से नाखुश भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म को नैतिक रूप से कैरेक्टर्स, समस्याग्रस्त पुरुषत्व और महिलाओं की खराब छवि दिखाने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com