
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म में बनेंगे क्रिकेटर कपिल देव
फिल्म के लिए कपिल देव और टीम से मिलेंगे रणवीर सिंह
खुद भी फुटबॉल और क्रिकेट खेलते हैं रणवीर सिंह
यह भी पढ़ें: अलाउद्दीन के बाद क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे रणवीर सिंह
भारत ने क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था और इसी जीत की कहानी अब पर्दे पर आने वाली है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार रणवीर अपने किरदार को सही से समझने और इसकी तैयारी के लिए विश्व कप विजेता टीम से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह बुधवार को कपिल से भी मिलने वाले हैं. रणवीर पिछले कुछ समय से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की तैयारी में लगे थे. इस फिल्म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी. 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
गौरतलब है कि भारत ने कपिल की कप्तानी में 1983 में आयोजित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर पहला खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन कबीर खान करेंगे और इसे फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जाएगा. फिल्म की पटकथा का काम पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: GQ Awards: जब रणवीर सिंह Met अनुष्का शर्मा और आमिर खान
आईएएनएस के अनुसार फैंटम फिल्म्स के सह-संस्थापक मधु मानतेना ने एक बयान में कहा, '1983 की इस शानदार भारतीय क्रिकेट टीम की कहानी के साथ काम की शुरुआत एक अच्छा एहसास है. हमें इस बात से खुशी हो रही है कि फिल्म के निर्देशन के सफर की शुरुआत हम विश्व विजेता टीम के नायकों से मिलकर करेंगे. मैं सभी खिलाड़ियों द्वारा हमें मिलने के लिए दिए गए समय के लिए शुक्रगुजार हूं.'
टीम और रणवीर के बीच होने वाली मुलाकात कहां होगी, यह अभी साफ नहीं है. रणवीर के अलावा, अभी तक टीम के अन्य खिलाड़ियों का किरदार निभाने के लिए कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: फिल्म रिव्यू : न्यूटन में देखें राजकुमार राव का शानदार अभिनय
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं