
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते हैं. शुक्रवार को रणवीर सिंह ने यहां आयोजित एक पुरस्कार समारोह की अपनी और दीपिका पादुकोण की एक रोमांटिक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट की गई तस्वीर में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के कान में कुछ कह रहे हैं और वे दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) वर्तमान में 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म में व्यस्त हैं. रणवीर सिंह ने इसमें पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म के कलाकारों में बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, एम्मी विर्क, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धीर्या करवा, निशांत दहिया और आर. बद्री शामिल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं