विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

पिता बनने वाले हैं रणवीर सिंह, शेयर किया पोस्ट, लिखा- "इस साल लाइफ नए सिरे से...

रणवीर सिंह ने फैंस और सेलेब्स को जन्मदिन की बधाई देने पर शुक्रिया अदा किया है और अपने पिता बनने की खुशी जाहिर की.

पिता बनने वाले हैं रणवीर सिंह, शेयर किया पोस्ट, लिखा- "इस साल लाइफ नए सिरे से...
रणवीर सिंह ने किया फैंस को शुक्रिया
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह ने 6 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं इस साल उनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इसकी खुशी कपल ने फैंस के साथ शेयर की थी. इसी बीच रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे के मौके पर बधाई देने वाले लोगों के लिए एक आभार नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि वह खुद को कितना भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण जल्द ही पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

इंस्टाग्राम फैमिली के लिए स्टोरी पर लिखा, "आप सभी को जन्मदिन के संदेशों के लिए धन्यवाद. मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से जवाब दूंगा. इस साल जीवन की नई शुरुआत हुई है. मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ 'एक्ट टू' की ओर बढ़ रहा हू. शुभकामनाएं और मेरा ढेर सारा प्यार, रणवीर."

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि हाल ही में दीपिका पादुकोण ने क्लिक 2898एडी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें उनके पति रणवीर सिंह और उनकी फैमिली नजर आए थे. वहीं कपल ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज भी दिए थे. लुक की बात करें तो दीपिका वाइट टीशर्ट, ब्लू डैनिम और ओवरसाइज्ड ब्लैक ब्लेजर पहना था. जबकि रणवीर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. 

बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 14 नवंबर 2018 को हुई थी. वहीं दोनों की शादी को पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है. जबकि 2024 में ही फैंस को गुड न्यूज देते हुए कपल ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सितंबर 2024 में दीपिका पादुकोण बच्चे को जन्म देगीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: