
कोलैबोरेशन हमेशा मजेदार होता है खासकर अगर वे दो बड़े टैलेंट्स के बीच हों. हाल ही में आमिर खान और रणबीर कपूर ने एक स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म के लिए कोलैब किया. आमिर और रणबीर ने ब्रांड के लिए कई ऐड की शूटिंग की है. ये ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और उन्हें शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. इन कमर्शियल्स में हम आमिर खान और रणबीर कपूर दोनों को एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखते हैं. आमिर के रणबीर को 'रणबीर सिंह' कहने से लेकर तमाशा एक्टर के खान की लंबाई का मजाक उड़ाने तक ऐसे कई हल्के-फुल्के पल हैं.
इन ऐड को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. आमिर ने नितेश के साथ दंगल में काम किया था और रणबीर नितेश की 2026 की फिल्म रामायण में नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं इस क्रिकेट कमर्शियल कैम्पेन का कुल बजट 25 करोड़ रुपये है? साथ ही रणबीर कपूर को इसके लिए आमिर खान से ज्यादा पैसे दिए गए.
द फिलॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन ने खुलासा किया कि आमिर खान को 8 करोड़ रुपये और रणबीर कपूर को 10 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई. बाकी पैसे प्रोडक्शन खर्च, क्रिकेट फीस और दूसरे मशहूर सेलेब्स पर खर्च किए गए.
इस कमर्शियल में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर भी शामिल हैं. एक्टर अरबाज खान और जैकी श्रॉफ भी इसमें दिखाई दिए. दूसरी तरफ रोहित और हार्दिक ने प्रति पीस 1 करोड़ रुपये लिए. एक्टर जैकी और अरबाज को प्रति पीस 50 लाख रुपये की पेमेंट की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं