विज्ञापन

दूल्हा-दुल्हन के सिर पर चढ़ा एनिमल का बुखार, शादी के बीच ले आए रणबीर कपूर की 500 किलो वाली गन मशीन

यह वायरल वीडियो रणबीर कपूर की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से प्रेरित है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक चलती स्टील मशीन गन पर सवार होकर इवेंट में पहुंचते दिख रहे हैं.

दूल्हा-दुल्हन के सिर पर चढ़ा एनिमल का बुखार, शादी के बीच ले आए रणबीर कपूर की 500 किलो वाली गन मशीन
Animal Viral Video: दूल्हा-दुल्हन के सिर पर चढ़ा एनिमल का बुखार
नई दिल्ली:

Animal Viral Video: पिछले साल रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नजर आए थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई की थी. एनिमल के कुछ एक्शन सीन्स को दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं. इस फिल्म से जुड़ा एक एक्शन सीन है जो लगभग 20 मिनट का जिसमें रणबीर कपूर ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखते हैं. वह एनिमल में चलने वाली गन मशीन से भी एक्शन करते हैं. इस सीन को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब एनिमल का क्रेज भारत की शादी में भी दिखने लगा है. हाल ही में शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है. 

यह वायरल वीडियो रणबीर कपूर की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से प्रेरित है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक चलती स्टील मशीन गन पर सवार होकर इवेंट में पहुंचते दिख रहे हैं. फिल्म के एक रोमांचक एक्शन सीन में, रणबीर कपूर का किरदार अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए 500 किलो की चलती स्टील मशीन गन चलाता है. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या!!! आप ऐसा किरदार क्यों बनेंगे जो बदला लेने/शक्ति के लिए लोगों को मारता है," जबकि दूसरे ने कहा, "वह अपने जीवन की अगली लड़ाई के लिए तैयार हो रही है." तीसरे ने लिखा, ,कल्पना कीजिए कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी कर रहे हैं जो सोचता है कि एनिमल कूल है,” अन्य ने लिखा,  “कोई भी दिमाग वाला व्यक्ति ऐसा क्यों करेगा. कल्पना कीजिए कि वे इसे पांच साल बाद देखेगा,” इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com