विज्ञापन

Ramayana Budget: रणबीर कपूर की रामायणम् में हैं सनी देओल, यश और रवि दुबे, बजट में इन 3 फिल्मों को पछाड़ा

Ramayana Budget: रामायणम् की पहली झलक रिलीज हो गई है. इसका बजट भी सामने आ गया है. फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण, यश रावण और सनी देओल हनुमान बने हैं.

Ramayana Budget: रणबीर कपूर की रामायणम् में हैं सनी देओल, यश और रवि दुबे, बजट में इन 3 फिल्मों को पछाड़ा
Ramayana Budget: रामायणम् की कास्ट, क्रू और बजट की डिटेल
नई दिल्ली:

रामायण एक नए ग्रैंड अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. इस मचअवेटेड प्रोजेक्ट की एक झलक 3 जुलाई को सुबह 11:30 बजे रिलीज की गई. इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. रामायण की कास्ट (Ramayana Cast) की बात करें तो भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सीता के रूप में साईं पल्लवी (Sai Pallavi), रावण के रोल में यश (Yash), लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे (Ravi Dubey) और हनुमान के रोल में सनी देओल (Sunny Deol) नजर आएंगे. ये फिल्म दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने का वादा करती है. इस फिल्म का मकसद भारतीय और वैश्विक दोनों दर्शकों को आकर्षित करना है. 

रामायण बजट

'रामायणम्' के पहले पोस्टर को प्राइम फोकस स्टूडियो के फाउंडर और ग्लोबल सीईओ नमित मल्होत्रा ​​​​ने सबके सामने पेश किया. ग्रैंड लेवल पर बनी 'रामायणम्' ने 'कल्कि 2898 एडी' (600 करोड़ रुपये), 'आरआरआर' और 'आदिपुरुष' (दोनों 550 करोड़ रुपये) की प्रोडक्शन लागत को पार कर लिया है. फिल्म का बजट लगभग 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

रवि दुबे बन लक्ष्मण 

स्टार पावर में इजाफा करते हुए रवि दुबे (Ravi Dubey as Lakshman) ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है. जबकि सनी देओल हनुमान (Sunny Deol as Hanuman) के किरदार में हैं. कलाकारों में काजल अग्रवाल मंदोदरी और लारा दत्ता कैकेयी के रूप में भी शामिल हैं. सितारों से सजी यह फिल्म दिवाली 2026 और दिवाली 2027 के दौरान दो पार्ट में रिलीज होने वाली है.

विजुअल ड्रामा पेश करते हुए 'रामायणम्' को ऑस्कर विजेता वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी के लेटेस्ट इफेक्ट्स के साथ डिजाइन किया जा रहा है. तिवारी के निर्देशन में फिल्म का मकसद मूल कहानी की आत्मा को समकालीन सिनेमाई भाषा के साथ मिलाना है.

रामायण की पहली झलक

रामायण (Ramayan First Glimpse) की टीम ने हाल ही में शूटिंग पूरा की है और लीड एक्टर रणबीर कपूर का एक इमोशनल वीडियो अब ऑनलाइन सामने आया है. क्लिप में रणबीर फिल्म के पूरे कलाकारों और क्रू के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे अपने करियर का सबसे अहम किरदार बताते हुए, रणबीर ने पूरी शूटिंग के दौरान टीम के डेडिकेशन और सपोर्ट के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने कोस्टार - साई पल्लवी, यश, रवि दुबे और सभी को शुक्रिया कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com