
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) से वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रकुल का वर्कआउट देखकर आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में रकुल कमर में बेल्ट बांधकर भागती हैं तभी उनकी जिम ट्रेनर उन्हें पीछे से खींचती हैं. जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस महामारी के कारण एक्टर- एक्ट्रेस इन दिनों घर में ही है. साथ ही साथ जिम बंद होने के कारण ज्यादातर सेलेब्स अपने घर पर ही वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कमर में बेल्ट बांधकर दौड़ लगाते हुए नजर आ रही हैं और उनकी दोस्त उन्हें पीछे से पकड़कर खींच रही हैं. रकुल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो को अब तक 5 लाख 66 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिटनेस देखने लायक है. रकुल की इस वीडियो पर हजार से ज्यादा कमेंट और लाइक्स आ चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा कि- दिन की शुरुआत कुछ इस तरह से...' बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है. यह एक क्रॉस-बॉर्डर लव स्टोरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं