विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

स्पाइडर वूमन बन सड़क पर लेटीं राखी सावंत, यूजर बोले- ये सब क्यों कर रही हो...देखें वीडियो

राखी सावंत का एक अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फिलहाल तो इस वीडियो में देख सकते हैं कि राखी स्पाइडर वूमन बनी नजर आ रही हैं.

स्पाइडर वूमन बन सड़क पर लेटीं राखी सावंत, यूजर बोले- ये सब क्यों कर रही हो...देखें वीडियो
स्पाइडर-वूमैन बनी राखी सावंत कभी किया डांस तो कभी लेटीं सड़कों पर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पाइडर वूमन बनीं राखी
बिग बॉस के थीम सॉन्ग पर डांस किया
बिग बॉस सीजन 14 और 1 में नजर आ चुकी हैं राखी
नई दिल्ली:

राखी सावंत की एंटरटेनमेंट की डोज आए दिनों बढ़ता ही जा रही है. राखी को लाइमलाइट में आने के लिए किसी भी वजह की जरूरत नहीं है. जब से राखी बिग बॉस के घर के लौटी हैं तब से शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो जब राखी कैमरे में कैद ना हुई हों. बीते दिनों राखी ने ओलंपिक में गोल्ड मेडिल जीते नीरज चोपड़ा की तरह भाला फेंकने की कोशिश थी. उनकी इस हरकत से भाला भले ही निशाने पर लगा हो या ना लगा हो, लेकिन वे सोशल मीडिया पर छा जरूर गईं थीं. वहीं एक बार फिर राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में नजर आ रही हैं.

स्पाइडर वूमन बनीं राखी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी ने स्पाइडरमैन जैसी वेशभूषा पहनी हुई है, लेकिन स्पाइडर वूमन बनने के लिए उन्होंने माथे पर लाला रंग का लंबा सा टीका लगा रखा है साथ ही गले में  मोटी गोल्डन माला पहनी नजर आ रही हैं. जिसके बाद वे बिस्तर पर लेट जाती हैं और बिग बॉस से गुहार लगती हैं कि उन्हें भी बिग बॉस में बुलाया जाए जैसे की सिडनाज को बुलाया है. सोशल मीडिया यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपनी राय देने से चूक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "दिमाग खराब हो गया है क्या ?"  वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "ये सब कर क्यों रही हो, पूछता है भारत" 

सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं राखी सावंत
बता दें कि राखी सावंत का हाल ही में गाना "लॉकडाउन" रिलीज हुआ था. जिसे अभी तक 7 मिलियन बार देखा जा चुका है. इससे पहले राखी का गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज हुआ था. इस गाने को भी राखी ने खुद से प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ऑटो वाले, सब्जी वाले, राहगीर, बच्चों को अपने डांस के स्टेप्स सिखा खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें की राखी का असली नाम नीरू है, लेकिन वे राखी के नाम से पॉपुलर हुईं. राखी बिग बॉस के सीजन 14 के अलावा सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com