विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

'2.0' के साथ चीन में धमाका करने के लिए तैयार रजनीकांत, इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 अगले साल रिलीज हो रही है, और फिल्म को चीन में बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी है

'2.0' के साथ चीन में धमाका करने के लिए तैयार रजनीकांत, इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
2.0 का पोस्टर
नई दिल्ली: रजनीकांत की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह सारे रिकॉर्ड धराशायी कर देती है और उससे जुड़ी जबरदस्त हाइप होती है. रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. खबर है कि फिल्म को चाइनीज भाषा में भी डब किया जाएगा और इसे चीन में 10,000 से 15,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. अगर फिल्म इतने भव्य ढंग से चीन में रिलीज हुई तो यह किस तरह की खलबली मचाएगी, इसे समझा ही जा सकता है. वैसे भी बॉलीवुड की फिल्मों का चीन में अच्छा बाजार बन गया है, इसकी ताजा मिसाल आमिर खान की ‘दंगल है.’

यह भी पढ़ेंः सुपर-30 के आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन, क्लियर करवाएंगे IIT Exam!

रजनीकांत की फिल्म 2.0 से जुड़ी यह जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी हैः
 
फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी हैं और फिल्म में उनका गेटअप चर्चा का विषय बना हुआ है. रजनीकांत की 2.0 इंधीरन (2010) का सीक्वल है और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. 2.0 को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत और शंकर का कॉम्बिनेशन वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर डेडली रहा है. इस बार देखना है कि चाइनीज फैक्टर जुड़ जाने के बाद यह क्या कहर ढाते हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2.0