विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

रजनीकांत की सेहत में हो रहा सुधार, अस्पताल ने दी जानकारी

रक्तचाप संबंधी समस्याओं के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाए गए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) की सेहत में सुधार आ रहा है.

रजनीकांत की सेहत में हो रहा सुधार, अस्पताल ने दी जानकारी
रजनीकांत (Rajinikant)
नई दिल्ली:

रक्तचाप संबंधी समस्याओं के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाए गए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) की सेहत में सुधार आ रहा है. अस्पताल की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रजनीकांत से फोन पर बात की और उनका हालचाल लिया. उन्होंने अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल की ओर से बुलेटिन में कहा गया है कि उनका रक्तचाप हालांकि अब भी बढ़ा हुआ है लेकिन शुक्रवार के मुकाबले अधिक नियंत्रण में है.

धारावी में कोविड-19 केस हुए जीरो तो अजय देवगन का यूं आया रिएक्शन

इसमें बताया कि 70 वर्षीय रजनीकांत (Rajinikant) की जांच की गई है जिसमें कुछ भी चिंताजनक नहीं मिला है. शनिवार को उनकी कुछ और जांच होनी हैं जिनकी रिपोर्ट शाम तक प्राप्त होंगी. अस्पताल की ओर से बताया गया, "रजनीकांत को कल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनकी सेहत में सुधार आ रहा है. उनका रक्तचाप अब भी अधिक बना हुआ है हालांकि कल के मुकाबले अधिक नियंत्रण में है."

बॉलीवुड एक्ट्रेस Alaya F के लेटेस्ट फोटोशूट का धमाल, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस...देखें Photos

इसमें बताया गया कि रक्तचाप की दवाओं में बदलाव किया जा रहा है तथा उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है. उन्हें पूरी तरह से आराम करने को कहा गया है तथा आंगतुकों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है. बुलेटिन में बताया गया कि जांच तथा रक्तचाप पर कितना नियंत्रण हो पाता है उसके आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के बारे में फैसला शाम तक लिया जाएगा. रजनीकांत (Rajinikant) को शुक्रवार को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

हार्डी संधू के Titliaan सॉन्ग पर स्पाइकी और ऋतु की टीम ने डांस से मचाया धमाल, वायरल हुआ Video

रजनीकांत (Rajinikant) 13 दिसंबर से यहां एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. चार क्रू सदस्यों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को पृथक कर लिया था. हालांकि जांच में साफ हो गया कि वह संक्रमित नहीं हैं. तेलंगाना के राज्यपाल तमिलीसाई सुंदरराजन, तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और अभिनेता-नेता कमल हासन ने रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com