विज्ञापन

रजनीकांत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने डिस्ट्रीब्यूटर्स को किया दिवालिया, सुपरस्टार को लौटाने पड़े पैसे, लेकिन बाद में...

Rajinikanth biggest flop film सुपरस्टार थलाइवा के नाम से फेमस एक्टर रजनीकांत के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप, जिसने डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिवालिया कर दिया था. 

रजनीकांत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने डिस्ट्रीब्यूटर्स को किया दिवालिया, सुपरस्टार को लौटाने पड़े पैसे, लेकिन बाद में...
Rajinikanth biggest flop film रजनीकांत की 22 साल पहले आई सबसे फ्लॉप फिल्म
नई दिल्ली:

सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जबकि इंडस्ट्री पर थलाइवा के नाम से अपना राज किया कि आज तक उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लंबे करियर में कौनसी वह सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फ्लॉप हुई कि डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिवालिया कर गई. वहीं आखिर में सुपरस्टार को आगे आकर डिस्ट्रिब्यूटर्स की हेल्प करनी पड़ी और एक उदाहरण सेट किया. यह फिल्म 22 साल पहले आई थी, जिसका नाम बाबा था. 

सुरेश कृष्ण की तमिल निर्देशित फिल्म बाबा 2002 में रिलीज हुई ती, जिसमें रजनीकांत ने एक लापरवाह युवा नास्तिक बाबा का किरदार निभाया, जो हिमालय के एक महान संत का पुनर्जन्म है. इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि, जब फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो इसे नेगेटिव रिव्यू मिले. वहीं इसके कारण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इफेक्ट हुआ. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुपरनेचुरल एक्शन ड्रामा को 17 करोड़ में ड़िस्ट्रिब्यूटर्स को बेचा गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को केवल 3 करोड़ रुपए ही मिले थे. खबरों की मानें तो बाबा के बाद ड़िस्ट्रीब्यूटर्स दिवालिया हो गए. इसके चलते रजनीकांत ने आगे बढ़कर डिस्ट्रिब्यूटर्स के घाटे में मुआवजा दिया और 25 प्रतिशत का निवेश वापस किया. 

इसके बाद सुपरस्टार ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया और तीन साल तक वह फिल्मों से गायब रहे. इसके बाजद वह हिट फिल्म चंद्रमुखी से 2005 में सिनेमा में वापसी की और अपना रुतबा वापस पाया. लेकिन सालों बाद बाबा क्लासिक फिल्म बन गई, जो दोबारा 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे अच्ठा रिस्पॉन्स मिला. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com