विज्ञापन

राजेश खन्ना की वो थ्रिलर फिल्म, जिसमें 'काका' ही बने थे हीरो और विलेन, 1970 की इस ब्लॉकबस्टर में साइड हीरो थे विनोद खन्ना

इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार फिल्में आज भी उनकी याद दिलाती हैं. 60 और 70 के दशक में 'काका' ने सिनेलवर्स के दिलों पर राज किया था.

राजेश खन्ना की वो थ्रिलर फिल्म, जिसमें 'काका' ही बने थे हीरो और विलेन, 1970 की इस ब्लॉकबस्टर में साइड हीरो थे विनोद खन्ना
इस फिल्म में हीरो और विलेन दोनों ही थे राजेश खन्ना
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार फिल्में आज भी उनकी याद दिलाती हैं. 60 और 70 के दशक में 'काका' ने सिनेलवर्स के दिलों पर राज किया था. जानकर हैरानी होगी कि राजेश खन्ना ने महज 2 सालों (1969-71) में 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. इसमें एक फिल्म वो भी शामिल है, जिसमें राजेश खन्ना ने हीरो और विलेन का किरदार खुद ही निभाया था. साल 1970 में रिलीज हुई इस फिल्म में पॉपुलर और हैंडसम एक्टर रहे विनोद खन्ना सपोर्टिंग रोल में थे. फिल्म में मुमताज भी लीड एक्ट्रेस थीं. राजेश खन्ना की इस फिल्म ने आज के हिसाब से उस वक्त 300 करोड़ रुपये जितना कलेक्शन किया था.

राजेश खन्ना की यह कौन सी फिल्म है?

दरअसल, इस फिल्म में का नाम सच्चा-झूठा है, जिसके गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. फिल्म में राजेश खन्ना का डबल रोल था, लेकिन दोनों किरदार आपस में भाई-भाई नहीं थे. सच्चा झूठा एक जैसे दिखने वाले उन दो लोगों की कहानी है, जिसमें एक तो सीधा-सादा और गांव से ताल्लुक रखता है और गाना गाकर अपना गुजारा करता है. इसकी एक विकलांग बहन भी हैं. ऐसे में इस किरदार को अपनी बहन की शादी के लिए पैसा चाहिए होता है और वह मुंबई आकर गाना-बजाना शुरू कर देता है. दूसरी तरफ 'झूठा' है, जो बंबई में बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देता है.

कौन सच्चा कौन झूठा कैसे पता चला?

फिल्म में विनोद खन्ना इंस्पेक्टर के रोल में हैं और झूठा (चोर रंजीत) को पकड़ने के लिए रीटा (मुमताज) का सहारा लेता है. रंजीत के हाथ भोला (सच्चा) लग जाता है और वह उसे उसकी बहन की शादी के पैसे का लालच देकर उससे चोरी करवाने का प्लान बनाता है. भोला इससे इनकार कर देता और दूसरी तरफ रीटा भी रंजीत के खिलाफ सबूत जुटा लेती है. वहीं, पुलिस भोला और रंजीत दोनों को धर लेती है. वहीं, कौन सच्चा है कौन झूठा इसका पता लगाने के लिए भोला की विकलांग बहन दोनों को एक गाना गाने के लिए बोलती है और दोनों ठीक-ठाक गा लेते हैं. वहीं, भोला की पहचान उसके कुत्ते से हो जाती है और पुलिस रंजीत को गिरफ्तार कर लेती है. इस फिल्म में विनोद खन्ना को भी सपोर्टिंग एक्टर के रूप में देखा गया था.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: