
राहुुल महाजन ने कजाकिस्तान मॉडल नताल्या इलीना से की शादी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल महाजन की तीसरी शादी
18 साल छोटी है कजाकिस्तान की मॉडल
फोटो इंटरनेट पर हो रही वायरल
करीना कपूर खान का छलका दर्द, बोलीं- 'लोगों ने कहा था कि शादी के बाद...'
राहुल महाजन ने गुरुवार को मुंबई के मालाबार हिल स्थित एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से नताल्या इलीना से शादी की. इस दौरान दोनों के घरवाले भी वहां मौजूद थे. बता दें, राहुल महाजन ने जब डिम्पी से तलाक लिया तो उसके एक साल बाद डिम्पी ने कोलकाता में दूसरी शादी कर ली. डिम्पी गांगुली ने दुबई निवासी रोहित रॉय से 27 नवंबर 2015 को ब्याह रचाया था. उनकी शादी कोलकाता में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी. रोहित और डिंपी की एक बेटी भी है, जिसका नाम रियाना है. डिम्पी ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और वह बंगाली फिल्मों में भी नज़र आई हैं.
तैमूर ने बिल्ली को देख कुछ यूं दिया रिएक्शन, Video देख आप भी कह बैठेंगे So Cute!
डिम्पी ने बिग बॉस के आठवें सीजन में भी हिस्सा लिया था जब कुछ समय के लिए राहुल को भी घर में बुलाया गया था. राहुल महाजन दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं. राहुल ने साल 2006 में पहली शादी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से की थी. श्वेता और राहुल ने अमेरिका में साथ पढ़ाई की थी, काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली. हालांकि शादी के बाद से ही झगड़े व विवाद की खबरें आने लगी और बाद में दोनों अलग हो गए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं