कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद को छोड़ने पर अड़े हुए हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इस्तीफा न देने की सलाह दे चुके हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस कदम को लेकर आ रहे रिएक्शन में एक नाम राइटर शोभा डे का भी जुड़ गया है. शोभा डे (Shobhaa De) ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट किया है और शोभा डे (Shobhaa De) के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा भी जा रहा है.
Whether Rahul Gandhi stays or goes - ki farak penda? Let him go, na? Agree with him - absolutely no U-turn. Time for a vaccy. A permanent one. He has earned it. Let the chowkidars do their job. India is watching!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 28, 2019
शोभा डे (Shobhaa De) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर ट्वीट किया हैः 'राहुल गांधी जाएं या रहें- की फर्क पैंदा? उन्हें जानो दो न? उनके साथ सहमत हूं, बिल्कुल भी यूटर्न नहीं. छुट्टियों का समय. स्थायी तौर पर. उन्होंने इसे हासिल किया है. चौकीदारों को उनका काम करने दो. भारत देख रहा है!' इस तरह शोभा डे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कमेंट करने के साथ ही चौकीदारों को लेकर भी तंज कसा है.
Take your pick : Caste politics, Class politics, Communal politics. All three. India has plenty to choose from. Great time to be be a comedian in Hindustan.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 28, 2019
शोभा डे (Shobhaa De) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बादल वाले बयान पर चुटकी ली थी. हाल ही में शोभा डे ने आरजेडी, आप और जेडी (एस) को लेकर तंज कसा था, और ट्वीट किया थाः 'सनी देओल (Sunny Deol) जीत गए, हेमा मालिनी (Hema Malini) जीत गईं. आम आदमी पार्टी, जेडीएस और आरजेडी से ज्यादा सांसद तो धर्मेंद्र के घर में हैं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं