विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2019

Rahat Fateh Ali Khan: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, जानें उनसे जुड़ी खास बातें...

Rahat Fateh Ali Khan: राहत फतेह अली खान उस समय चर्चा में आ गए, जब उनको विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Rahat Fateh Ali Khan: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, जानें उनसे जुड़ी खास बातें...
राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) को ईडी का नोटिस
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) आज उस समय चर्चा में आ गए, जब उनको विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. राहत फतेह अली खान पाकिस्तानी मूल के बहुत बड़े संगीतकार हैं. राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक नुसरत फतह अली खान के भतीजे हैं. राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड (Bollywood) में भी कई सॉन्ग गाए हैं, जो काफी फेमस हुए.  बॉलीवुड में राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) का सफर 2003 में पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म 'पाप' से शुरू हुआ. इस फिल्म में उन्होंने 'लागी तुझसे मन की लगन' सॉन्ग गाया था, जो बहुत बड़ा हिट साबित हुआ.

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को FEMA के तहत ED का नोटिस


राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) की इस गाने के बाद प्रसिद्धि बढ़ती चली गई. राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काम किया है. साल 1995 में उन्होंने उस्ताद नुसरत फतह अली खान और अपने वालिद के साथ मिलकर डेड मैन वॉकिंग का म्यूजिक देने में मदद की थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया. राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के फैसलाबाद शहर में सन 1974 में हुआ था. 

भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर बोले राहत फतेह अली, 'ज्यादातर लोग चाहते हैं कि...'

 


राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) के परिवार में कव्वाली गाने की परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है. उनके वालिद फर्रुख फतेह अली खान साहेब को भी संगीत का शौक था. राहत ने संगीत की शिक्षा अपने तायाजी नुसरत फतेह अली खान से प्राप्त की. राहत ने अपना पहला स्टेज शो 7 साल की उम्र में किया था. राहत फतेह अली खान ने कई टेलीवीजन शो में जज की भी भूमिका निभाई है. उन्होंने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ 'छोटे उस्ताद' नामक सिंगिंग रियलिटी शो को जज किया है.

पाक सिंगर की आवाज के इस्तेमाल का इस संगीतकार ने किया बचाव, कहा- 'मेरे ही फिल्म के गाने...'

राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) ने साल 2008 में एनडीटीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'जुनून' में भी जज की भूमिका निभाई थी. राहत फतेह अली खान पहले पाकिस्तानी हैं, जिन्होंने कोई नोबेल प्राइज कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है. साल 2014 में उन्हें परफॉर्म के लिए निमंत्रण मिला था. इस कार्यक्रम में उन्होंने नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) की यादगार कव्वाली 'तुन्हें दिल्लगी' और 'मस्त कलंदर' पर समां बांध दिया था.

Video : राहत फतेह अली खान के ‘बंजारे' में बोल्ड हो गई ‘ओए लकी लकी ओए' की एक्ट्रेस

 


राहत फतेह अली खान ( Rahat Fateh Ali Khan) को उनके यादगार गानों के लिए कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. राहत फतेह अली खान के अलावा भी कई ऐसे पाकिस्तानी सिंगर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई.  पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) इन दिनों अपने गानों से बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com