आलिया भट्ट इन दिनों अपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स एक्शन फिल्म एल्फा की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस ने को-स्टार शारवरी के साथ कश्मीर में कुछ सीन की शूटिंग की. रविवार (1 सितंबर) को आलिया मुंबई लौटीं और अपनी बेटी राहा कपूर के साथ एक प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर देखी गईं. दोनों की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. जैसे ही आलिया एयरपोर्ट से बाहर निकलीं उन्होंने राहा कपूर को अपनी गोद में लिया जो कि गहरी नींद में सो रही थीं. उन्होंने राहा को अच्छे से एक पीले कंबल में लपेटा और कार के अंदर चली गईं. आलिया ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव टॉप पहना था जबकि राहा ने सफेद ड्रेस पहनी थी.
हाल ही में मां-एक्ट्रेस सोनी राजदान के साथ द नोड के लिए एक इंटरव्यू में आलिया ने राहा के बारे में बात की और कहा, "एकमात्र चीज जो मैं अलग ढंग से करूंगी, वह यह पक्का करना है कि राहा को कोई आर्ट पसंद आए. वह कम से कम एक इन्सट्रुमेंट, एक डांस फॉर्म और एक स्पोर्ट सीखे, क्योंकि ये तीनों स्किल लंबे समय में उसके लिए बहुत मददगार होंगे. मुझे पता है कि इसमें कोई सही या गलत नहीं है लेकिन आपने यह तय करना मेरे ऊपर छोड़ दिया कि मुझे क्या पसंद है. मैं राहा को कम उम्र में ही शुरू करवाना चाहती हूं ताकि उसे यह पसंद आए. मुझे बस यही अफसोस है कि मुझे कोई म्यूजिकल इन्सट्रुमेंट बजाना नहीं आता."
एल्फा के बारे में
एल्फा में आलिया और शारवरी एक नए अवतार में दिखाई देंगी. वे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली वुमेन ओरिएंटेड फिल्म में सुपर एजेंट की रोल निभाने के लिए तैयार हैं. शिव रवैल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. जुलाई में आलिया ने ऑफीशियली यशराज फिल्म्स के साथ अपने मचअवेटेड कोलैब का टाइटल अनाउंस किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं