विज्ञापन

Mukul Dev Dies At 54: सन ऑफ सरदार और जय हो एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

Mukul Dev Passed Away: 'आर... राजकुमार' और 'जय हो' के एक्टर  मुकुल देव का 54 की उम्र में निधन हो गया है, जिसकी पुष्टि एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने की है.

Mukul Dev Dies At 54: सन ऑफ सरदार और जय हो एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस
Mukul Dev Dies At 54: एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

Mukul Dev Dies At 54: 'आर... राजकुमार' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मुकुल देव एक लोकप्रिय और मेहनती कलाकार थे, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. उन्होंने अपनी प्रतिभा से कई लोगों का दिल जीता था. उन्होंने न केवल मुख्य भूमिकाएं निभाई, बल्कि सहायक भूमिकाओं में भी अपनी छाप छोड़ी. शुक्रवार रात को अभिनेता ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अभिनेता के निधन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है. वहीं बताया गया कि वह 10 दिन से बीमार थे और दिल्ली में बीते दिन उनका निधन हो गया. वहीं जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. 

उन्हें आखिरी बार हिंदी फिल्म 'अंत द एंड' में देखा गया था. वह अभिनेता राहुल देव के भाई थे. मुकुल देव ने साल 1996 में तनुजा चंद्रा के धारावाहिक 'मुमकिन' के जरिए टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. उस समय महेश भट्ट ने उन्हें देखा और उन्हें साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'दस्तक' में सुष्मिता सेन और शरद कपूर के साथ कास्ट किया. उनके काम को लोगों ने काफी सराहा. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कई फिल्मों में नजर आए, जिनमें 'इसकी टोपी उसके सर', 'मेरे दो अनमोल रतन', 'किला', 'वजूद', 'कोहराम', 'इत्तेफाक' और 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्मों के साथ-साथ वह टीवी पर काम करते रहे. उन्होंने 'घरवाली ऊपरवाली', 'एक टुकड़ा चांद का', 'कहीं दिया जले कहीं जिया', 'कुटुंब', 'भाभी', 'कशिश', 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' और 'शशश.. फिर कोई है' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे. उन्होंने 'फियर फैक्टर इंडिया' के पहले सीजन को होस्ट भी किया था. 2003 में, मुकुल ने पंजाबी फिल्मों में कदम रखा और फिल्म 'हवाएं' में बब्बू मान और माही गिल के साथ काम किया. उन्होंने कई पंजाबी फिल्में की, जैसे 'बुर्राह', 'हीर एंड हीरो', 'बाज', 'शरीक', 'इश्क विच: यू नेवर नो', 'साका: द मार्टर्स ऑफ ननकाना साहिब', 'जोरावर', 'जोरा 10 नंबरिया', 'डाका', 'साक' और 'सराभा: क्राई फॉर फ्रीडम'. वह 'दस्तक', 'किला', 'वजूद', 'कोहराम', 'इत्तेफाक', 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', 'यमला पगला दीवाना', 'सन ऑफ सरदार', 'आर.. राजकुमार' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में भी अपनी अभिनय के लिए जाने गए. 

उन्होंने हिंदी और पंजाबी के अलावा, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया था. उनके निधन की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके साथी और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com