विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

‘करीब करीब सिंगल’ में मस्तमौला इरफान खान के ये बिंदास डायलॉग बना देंगे आपको उनका फैन

इरफान खान की ‘करीब करीब सिंगल’ रिलीज हो गई है. फिल्म में इरफान खान ने योगी का किरदार धमाकेदार अंदाज में निभाया है

‘करीब करीब सिंगल’ में मस्तमौला इरफान खान के ये बिंदास डायलॉग बना देंगे आपको उनका फैन
'करीब करीब सिंगल' में इरफान खान और पारवती
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ की एक्ट्रेस है पारवती
ऑनलाइन डेटिंग साइट पर है फोकस
अधेड़ उम्र के इश्क पर है आधारित
नई दिल्ली: इरफान खान की ‘करीब करीब सिंगल’ रिलीज हो गई है. फिल्म में इरफान खान ने योगी का किरदार इतने धमाकेदार अंदाज में निभाया है कि पहला हाफ तूफान की तरह गुजर जाता है और ऐसा लगता है कि फिल्म जबरदस्त है. लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा निराश कर देता है. यहां आकर कहानी बैक सीट पर पहुंच जाती है. खास यह कि शुरू से लेकर आखिर तक जो एक चीज मजा देती है वह है मस्तमौला योगी. इरफान खान योगी के अवतार में पूरी तरह से उतर गए हैं, और इस किरदार को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

Video : 'करीब करीब सिंगल' की टीम से खास मुलाकात



यह भी पढ़ें : Movie Review: नए कॉन्सेप्ट, जोरदार इरफान और कमजोर क्लाइमेक्स का कॉकटेल है ‘करीब करीब सिंगल’

“सुबह छह बजे मुर्गे योगा करते हैं, जयश्री जी हम इतनी जल्दी क्यूं उठें...हम लोग दूध बांटने थोड़े ना आए हैं...”

“टोटल तीन बार इश्क किया और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क, मतलब घनघोर हद पार...” 



“इरफानः आप खर्चे की फिक्र मत करिए, पैसा बहुत है मेरे पास, खर्चा मैं उठाऊंगा...
पार्वतीः आपके पास बहुत पैसा होगा, मैं अपना खर्च खुद उठाती हूं, थैंक यू वेरी मच...
इरफानः ये आपने न फेमिनिज्म वाली बात बहुत अच्छी कही है, आई लाइक इट...“

“नाम है हमारा योगेंद्रकुमार दवेंद्रनाथ प्रजापति उर्फ वियोगी”



“दो लाते (कॉफी) लाओ, लाते लाना अपनी लातें मत ले आना...”



“जयश्री, ये बड़ी गलत बात है आपकी, बाकी लड़कियां कम से कम हमारी शक्ल देखकर रिजेक्ट करती हैं, आपतो बिना देखे ही चले जा रही हैं...योगी फ्रॉम अब तक सिंगल डॉट कॉम...”

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: