विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

'वडाली ब्रदर्स' की जोड़ी के प्यारेलाल वडाली का 75 साल की उम्र में निधन

उस्ताद पुरन चंद वडाली के भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार की सुबह अमृतसर में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

'वडाली ब्रदर्स' की जोड़ी के प्यारेलाल वडाली का 75 साल की उम्र में निधन
प्यारेलाल वडाली का 75 वर्ष की उम्र में अमृतसर में निधन
  • प्यारेलाल वडाली का निधन
  • अमृतसर में ली आखिरी सांस
  • 75 साल की उम्र में हुआ निधन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उस्ताद पुरन चंद वडाली के भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार की सुबह अमृतसर में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी आखिरी सांस अमृतसर के फोर्टिस एस्कॉर्ट हास्पिटल में ली. बीमार होने की वजह से उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंजाबी सूफी भाईयों की जोड़ी 'वडाली ब्रदर्स' के नाम से पहचाने जाते रहे हैं.

अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर थे. दोनों जालंधर के हरबल्ला मंदिर में परफॉर्म करने शुरू किया था. दोनों भाईयों की जोड़ी काफियां, गज़ल और भजन जैसी कई तरह की गायकी करते थे.
वडाली ब्रदर्स ने बॉलीवुड में 'ए रंगरेज मेरे', 'एक तू ही तू ही' जैसे गाने कई शानदार गाने भी दिये. उनका काफी मशहूर गाना 'तू माने या ना माने' इंटरनेट व लोगों में काफी पसंदीदा है.

VIDEO: वडाली बंधुओं ने बांधा समां

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com