विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर पुष्पा 2 का गदर, 24 घंटे में बना डाला ये रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स में धमाकेदार कमाई जारी रखने के साथ ही अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, फिल्म ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर भी तहलका मचा दिया है

बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर पुष्पा 2 का गदर, 24 घंटे में बना डाला ये रिकॉर्ड
नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’!
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2' थिएटर्स में धमाकेदार कमाई जारी रखने के साथ ही अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, फिल्म ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर भी तहलका मचा दिया है और ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद से ही ‘पुष्पा 2' एक कल्ट फेनोमेनन बन चुकी है. फिल्म के डायलॉग्स, एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला. अब जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है, तो फैंस इसे कहीं भी, कभी भी देखने का मज़ा ले रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2' ने थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर भी मचाया धमाल, 24 घंटे में टॉप ट्रेंडिंग फिल्म बनी!

50 दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है ‘पुष्पा 2'

सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल' पिछले 50 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक लगभग ₹1230.55 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि ग्लोबल कलेक्शन ₹1800 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है. आईएमडीबी की हालिया रैंकिंग के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने टॉप 25 मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार्स इन इंडियन सिनेमा की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.

अल्लू अर्जुन बने भारत के सबसे बड़े ‘मास सुपरस्टार'

बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों और जबरदस्त फैनबेस के साथ, अल्लू अर्जुन ने खुद को भारत के सबसे बड़े ‘मास सुपरस्टार' के रूप में स्थापित कर लिया है. उनकी ‘पुष्पा राज' की भूमिका ने एक्शन-हीरो की परिभाषा ही बदल दी है, जिससे ‘पुष्पा 2' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक माइलस्टोन बन गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com