विज्ञापन

प्रियंका को अपनी फिल्म के लिए लेना पड़ा फुलेरावासियों का सहारा, प्रधानजी जी से मांगी लौकी, वायरल हो रहा वीडियो

प्रियंका चोपड़ा को अपने नए प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का सहारा लेना पड़ा है. प्रियंका की फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन को लेकर उन्हें रघुबीर यादव, उर्फ पंचायत के प्रधान जी के साथ देखा गया.

प्रियंका को अपनी फिल्म के लिए लेना पड़ा फुलेरावासियों का सहारा, प्रधानजी जी से मांगी लौकी, वायरल हो रहा वीडियो
पंचायत के प्रधानजी से प्रियंका चोपड़ा ने मंगवाई लौकी
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा को अपने नए प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का सहारा लेना पड़ा है. प्रियंका की फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन को लेकर उन्हें रघुबीर यादव, उर्फ पंचायत के प्रधान जी के साथ देखा गया. हाल ही में ये दोनों अपने-अपने अमेजन प्राइम वीडियो प्रोजेक्ट्स के प्रचार के लिए एक प्रमोशनल वीडियो के लिए साथ आए. वीडियो में, प्रियंका और रघुबीर यादव अपनी हालिया रिलीज 'हेड्स ऑफ स्टेट' और 'पंचायत सीजन 4' के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

अपने खास अंदाज में, प्रधान जी ने पहले प्रियंका से उन्हें 'प्रियंका बिटिया' कहने की इजाजत मांगी. इसी बीच, प्रियंका ने मजाक में प्रधान जी से फुलेरा से कुछ लौकी भेजने को कहा, मजाक में कहा कि न्यूयॉर्क में लौकी मिलना मुश्किल है.

प्रधान जी प्रियंका से यह भी कहते हैं कि फुलेरा गांव को उन पर गर्व है. जवाब में, प्रियंका ने बताया कि उन्होंने पंचायत सीजन 4 देखा है और उन्हें चुनावों का असली स्टार बताया. साथ ही ये भी कहा कि जॉन सीना भी उनका फैन है. क्लिप के अंत में प्रियंका दर्शकों से अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' देखने की अपील करती हैं.

यहां देखें वीडियो: 

वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा सहयोग जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी." जबकि एक अन्य ने लिखा, "जॉन सीना भी प्रधान जी का फैन है." वहीं एक ने लिखा, "क्या सरप्राइज है." पंचायत में जहां जितेंद्र कुमार, रघबीर यादव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट फिल्म हेड्स ऑफ़ स्टेट में जॉन सीना और इब्रिस एल्बा भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com