Parineeti Chopra-Raghav Chadha: सूफी नाइट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, देखें VIDEO

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हाई प्रोफाइल शादी से पहले के प्रोग्राम शुरु हो चुके हैं. दिल्ली के एक गुरुद्वारे में कपल की अरदास सेरेमनी हुई और रात को सूफी नाइट में काफी जाने माने लोग पहुंचे.

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: सूफी नाइट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, देखें VIDEO

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सूफी नाइट मं पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां मधु

नई दिल्ली:

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर राजस्थान के उदयपुर में होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली में इस कपल के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. कपल की शादी से पहले दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अरदास का कार्यक्रम हुआ और रात को दिल्ली में ही सूफी नाइट की महफिल सजी.

आपको बता दें कि कल देर रात सजी इस सूफी नाइट में दिल्ली के जाने माने लोग और कपल के रिश्तेदार शामिल हुए जिसमें परिणीति चोपड़ा की आंटी यानि कजिन प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी पहुंचीं थीं.

सूफी नाइट में पहुंचे हरभजन सिंह   

दिल्ली में हो रहे इन प्रोग्राम्स में परिणीति और राघव चड्ढा के रिश्तेदार शामिल हो रहे हैं और मीडिया की नजरें इन पर लगी हैं. इस मौके पर परिणीति के पिता पवन चोपड़ा को भी कैमरों की नजर से कैद किया गया. इतना ही नहीं स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इस सूफी नाइट का हिस्सा बने और जमकर इन गानों का लुत्फ उठाया. हरभजन सिंह कॉफी कलर के कुर्ते पायजामें में काफी स्मार्ट दिख रहे थे. 

सूफी नाइट से पहले दिल्ली के एक गुरुद्वारे में कपल के लिए अरदास की गई. इस मौके पर परिणीति और राघव चड्ढा ने मैचिंग पिंक आउटफिट पहने थे जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे थे. आपको बता दें कि इससे पहले मई में इस सेलेब्रिटी कपल की दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई हुई थी. इस सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनास के साथ शिरकत की थी. कहा जा रहा है कि शादी में शिरकत करने के लिए प्रियंका चोपड़ा परिवार के साथ सीधा उदयपुर पहुंचेंगी.