
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की जोड़ी कमाल की है. सभी उनकी जोड़ी की खूब तारीफ करते हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिलहाल निक से मीलों दूर हैं और निक उनकी याद में तड़पते दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो निक जोनस (Nick Jonas) अक्सर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ने पत्नी प्रिंयका को याद करते हुए एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. फैन्स को उनका यह अंदाज काफी अच्छा लग रहा है.
निक जोनस (Nick Jonas) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. निक इस फोटो के जरिए अपनी पत्नी प्रियंका को बताना चाह रहे हैं कि, वह उन्हें कितना याद कर रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि, दोनों एक काउच पर बैठे हुए और काफी रोमांटिक मूड में लग रहे हैं. इस फोटो में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने एक लाइट ब्लू कलर की सिंपल सी साड़ी पहनी हुई हैं. साड़ी में उनका यह सादगी भरा अंदाज खूब शानदार लग रहा है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'हर. डेट्स इट.. डेट्स दी पोस्ट.. मिस यू माय लव. उनके इस प्यार भरे संदेश के साथ शेयर की गई फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था, जो अरविंद अडिगा के बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित थी. इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Movies) जल्द ही अमेजन प्राइम शो 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं. इस शो में रिचर्ड मैडन मुख्य भूमिका में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं