
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं प्रियंका चोपड़ा
जेम्स बॉन्ड के साथ नजर आया प्रियंका चोपड़ा का कटआउट
मां मधु चोपड़ा के साथ 'पहुना' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची हैं यहां
यहं भी पढ़े: टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर Black Dress में छा गईं प्रियंका चोपड़ा
इस वीडियो में प्रियंका कहती हैं, 'अगर आप एक अंतरमाद्वीपीय होटल में आते हैं और कुछ ऐसा देखते हैं.. अरे यह कौन है, यह तो मैं हूं. अरे वो कौन है...'
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यहां अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'पहुना: द लिटिल विजिटर्स' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची हैं. यह फिल्म सिक्कम के कल्चर को दिखाती है और यह प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस की 5वीं फिल्म है. इससे पहले प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस 'बम बम बोल रहा है काशी', 'वेंटीलेटर', 'सरवन' और 'काय रे रास्कला' जैसी क्षेत्रीय फिल्में बना चुका है.
यहं भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा थीं सांवली स्किन से परेशान, फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने पर जताया अफसोस
यहां पहुंची प्रियंका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मुझे (अमेरिका में काम करने का) यह अवसर मिला तो मैंने इसे मेरे जैसे दिखने वाले कलाकारों लिए रास्ता खोलने के अवसर के रूप में देखा.' प्रियंका अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के दो सीजन में नजर आने के अलावा फिल्म 'बेवॉच' में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही वह दो और हॉलीवुड फिल्मों में दिखेंगी. इसके अलावा वह 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन में भी दिखने वाली है.
VIDEO: स्वच्छ भारत अभियान : प्रियंका ने एनडीटीवी को मनोनीत किया
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं