
प्रियंका चोपड़ा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बेवॉच' में आई थीं नजर
दो और हॉलीवुड फिल्में भी कर रही हैं
'क्वांटिको सीजन 3' को लेकर हैं सुर्खियों में
ग्रैमी पुरस्कार से पहले यहां दिखाई देंगी प्रियंका चोपड़ा, इसके लिए बनीं ब्रांड एंबेसडर
प्रियंका ने पहले को-स्टार को किया Kiss और अब इस रैपर के साथ आईं नजर, Oscars 2018 में करेंगी ये काम
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म इन पुरस्कारों में शामिल है. इन पुरस्कारों की घोषणा ऑस्कर पुरस्कारों से एक दिन पहले की जाती है. लेकिन इन ऑस्कर पुरस्कारों से कोई लेना-देना नहीं होता. रेस्पबेरी पुरस्कार विजेताओं की घोषणा 3 मार्च को की जाएगी. इस लिस्ट में हॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस की फिल्में भी शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा की ‘बेवॉच’ वर्स्ट पिक्चर, वर्स्ट रीमेक, रिप-ऑफ ऑर सिक्वल और वर्स्ट स्क्रीनप्ले कैटगरी में शामिल हुई है.
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा ‘क्वांटिको सीजन 3’ की शूटिंग कर रही हैं, और सेट से उनकी काफी बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ‘क्वांटिको’ सीरीज में प्रियंका लीड में नजर आती हैं और यह काफी पॉपुलर है. इसके अलावा, वे हॉलीवुड में दो फिल्मों की शूट भी कर रही हैं. ‘अ किड लाइक जैक’ और ‘इंजंट इट रोमांटिक’ उनकी दो हॉलीवुड फिल्में हैं. हालांकि बॉलीवुड में उनके पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है, और वे भारत में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रोडक्शन में कदम रख चुकी है, और उनकी फिल्मों को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं