विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2025

निक जोनस संग समंदर किनारे रोमांटिक हुई प्रियंका चोपड़ा, पति को किया KISS, वीडियो शेयर कर लिखा – 'आप मेरे हो'

प्रियंका चोपड़ा ने 10 साल छोटे पति निक जोनस के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें गोद में उठाकर पति किस करते हुए नजर आ रहे हैं.

निक जोनस संग समंदर किनारे रोमांटिक हुई प्रियंका चोपड़ा, पति को किया KISS, वीडियो शेयर कर लिखा – 'आप मेरे हो'
Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रोमांटिक वीडियो वायरल
  • प्रियंका चोपड़ा जोनास सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी प्रोफेशनल तथा पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं.
  • प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के लिए एक रोमांटिक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वे समुद्र किनारे साथ दिख रहे हैं.
  • वीडियो में निक अकेले खड़े हैं और बाद में प्रियंका दौड़कर उन्हें गले लगाती हैं, साथ ही वीडियो में जोनास ब्रदर्स का नया गाना चल रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा जोनास न केवल एक ग्लोबल स्टार हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी काफी खास और दिल को छू लेने वाली होती है. वे अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की भी खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं. इस बीच प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के लिए अपना प्यार जाहिर किया, उन्होंने निक के साथ एक बेहद खास वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. 

वीडियो में दोनों समुद्र किनारे प्यार भरे पल बिताते दिख रहे हैं. वीडियो में पहले निक बीच पर अकेले खड़े हैं और नीचे की ओर लिखा है- 'विदआउट हर' यानी 'उसके बिना,' और साथ में एक उदास इमोजी भी है. लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं और रेड कलर की कैप भी पहन रखी है.

इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में उनके बैंड 'जोनास ब्रदर्स' का नया गाना 'आई कान्ट लूज' प्ले हो रहा है. जैसे ही गाने की बीट तेज होती है, प्रियंका दौड़ते हुए निक के पास आती हैं और उन्हें कसकर गले लगाती हैं. इस दौरान स्क्रीन पर लिखा आता है- 'विद हर!' यानी 'उसके साथ,' और आगे हैप्पी इमोजी भी होते हैं.

ये भी पढ़ें- 17 साल बड़े शोले के प्रोड्यूसर से की दूसरी शादी, एक्ट्रेस कहलाईं होम ब्रेकर, अब बोलीं- घर तोड़ने वाली होती तो...

इस रोमांटिक वीडियो को निक ने पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'माइन,' यानी 'आप मेरे हो.' वहीं पॉप सिंगर निक ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'मैं आपको खोना नहीं चाहता.'

प्रियंका और निक ने मई 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और उसी साल अगस्त में उन्होंने सगाई कर ली. दिसंबर 2018 में, उन्होंने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. दोनों ने अपनी-अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए शादी की. पहले हिंदू रिवाजों के अनुसार शादी हुई और दूसरी बार क्रिश्चियन रिवाजों के अनुसार शादी की. इस कपल ने 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी पहली बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com