विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2017

Emmy अवॉर्ड में बेहद हसीन लग रही थीं प्रियंका चोपड़ा, लेकिन ट्विटर पर उड़ा मज़ाक

लॉस एंजेलिस में हुए 69वें एम्‍मी अवॉर्ड्स में प्रियंका का लुक और स्‍टाइल सबकुछ बेहतरीन था, लेकिन ट्विटर यूजर्स उनका अंदाज कुछ पसंद नहीं आया.

Emmy अवॉर्ड में बेहद हसीन लग रही थीं प्रियंका चोपड़ा, लेकिन ट्विटर पर उड़ा मज़ाक
ऐम्‍मी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर प्र‍ियंका चोपड़ा
नई द‍िल्‍ली: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जब भी रेड कार्पेट आती हैं बस छा जाती हैं. इस बार भी लॉस एंजेलिस में हुए 69वें एम्‍मी अवॉर्ड्स में प्रियंका का लुक और स्‍टाइल सबकुछ बेहतरीन था. सिक्‍वेंस और फेदर वाली सफेद रंग की बलमेन ड्रेस पहनकर जैसी ही प्रियंका रेड कार्पेट पर आईं हर कोई उन्‍हें देखता ही रह गया. उनकी ड्रेस तो लाजवाब थी ही, लेकिन उनका लुक सिंपल और स्‍टाइलिश था. उन्‍होंने पोनी टेल बनाई थी और होठों के लिए डार्क बेरी कलर की लिप्‍स्‍टिक चुनी. 

तस्‍वीरों में देखें Emmys 2017 के रेड कारपेट पर प्रियंका चोपड़ा का जलवा

रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के बाद प्रियंका ने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को पोज़ भी द‍िए. इसके बाद उन्‍होंने स्‍टेज पर जाकर एंथनी एंडरसन के साथ 'लास्‍ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' के लिए जॉन ओलिवर को अवॉर्ड भी दिया. 

Emmys 2017 में प्रियंका चोपड़ा का गलत नाम, फैन्स नाराज
 
 

Priyanka presenting an award at the emmys — she's soooo cuuutte #priyankachopra #emmys

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page (@pcourheartbeat) on


हालांकि ट्विटर को प्रियंका चोपड़ा का ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया:

1. 2. 3. 4. 5. 6. VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com