विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

Video: चलती गाड़ी से गिरीं प्रियंका चोपड़ा, को-स्‍टार ने की कोशिश पर बचा नहीं पाए...

घबराइए मत, प्रियंको कुछ नहीं हुआ है क्‍योंकि यह गाड़ी नहीं बल्कि सिर्फ इसके पीछे लगी स्‍क्रीन चल रही थी.

Video: चलती गाड़ी से गिरीं प्रियंका चोपड़ा, को-स्‍टार ने की कोशिश पर बचा नहीं पाए...
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' इन दिनों हॉलीवुड में छायी हुई हैं और अपनी सुपरहिट टीवी सीरील 'क्‍वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं. इस अमेरिकल टीवी सीरीज के शूटिंग सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके को-स्‍टार रोशेल टॉवे उनके चलती गाड़ी में मस्‍ती कर रहे हैं और अचानक प्रियंका इस गाड़ी से गिर गईं. घबराइए मत, प्रियंको कुछ नहीं हुआ है क्‍योंकि यह गाड़ी नहीं बल्कि सिर्फ इसके पीछे लगी स्‍क्रीन चल रही थी. जी हां, दरअसल यह मस्‍तीभरा वीडियो प्रियंका चोपड़ा की टीम ने शेयर किया है, जिसमें वह अपने को-स्‍टार रोशेल के साथ नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Forbes Report 2017: दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल प्रियंका चोपड़ा

इस वीडियो में प्रियंका एक चलती गाड़ी के खुले गेट से लटकती हुई दिख रही हैं और उनके को-स्टार उनसे फाइट कर रहे हैं. इसी बीच बचने की कोशिश करती प्रियंका हाथ-पैर मारती हैं आखिर में गाड़ी से गिर जाती हैं. लेकिन इस मजेदार वीडियो में प्रियंका चलती नहीं बल्कि रुकी हुई गाड़ी से नीचे गिरती हैं और उनके पीछे की स्‍क्रीन पर सीन चल रहे हैं. आप भी देखें प्रियंका का यह मजेदार वीडियो.
 
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के सामने रखी ऐसी मांग, नहीं कर पाईं पूरी और खो दी 10 फिल्में

प्रियंका चोपड़ा 'क्‍वांटिको' के 2 सीजन्‍स में नजर आ चुकी हैं और अब इसके तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका की यह अमेरिकन टीवी सीरीज अमेरिका में काफी पसंद की गई है और अपनी इसी पॉपुलरटी के चलते वह 2 बार पीपुल्‍स चॉइस अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. टीवी के अलावा प्रियंका हॉलीवुड फिल्‍मों में भी बिजी हैं. उन्‍होंने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्‍म 'इजंट इट रोमांटिक' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: