
नई दिल्ली:
ऐसा कहा जाता है कि कभी भी दो नावों में सवार नहीं होना चाहिए. ऐसा ही कुछ प्रियांक शर्मा के मामले में भी नजर आ रहा है. वे विकास गुप्ता के दोस्त थे लेकिन यहां आकर उन्होंने हिना खान के साथ दोस्ती गांठी. वे हिना खान और लव त्यागी के साथ मिलकर गेम खेलने लगे और विकास से दूर होते चले गए. यही नहीं, वे एक दूसरे दुश्मन तक बन गए. अब लव, प्रियांक और हिना की तिकड़ी टूट गई है. आखिरकार प्रियांक शर्मा ने अपने दोस्त विकास गुप्ता के साथ खड़े होने का फैसला लिया है. आज घर के सदस्य कालकोठरी के लिए भी तीन लोगों का चयन करेंगे. कालकोठरी में उनके जाने की वजह, उनका व्यवहार होगा.
पढ़ें: अर्शी खान का सच आया सामने, इन्हें देंगी Bigg Boss 11 से मिलने वाला पैसा
विकास गुप्ता आज फॉर्मल ड्रेस में लॉन एरिया में घूमते नजर आएंगे, और तभी हिना खान उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर कमेंट कर देंगी. हिना विकास को चिढ़ाने के लिए कहेंगी कि क्या कोई लड़की तुमसे शादी करने आ रही है या तुम इंटरव्यू के लिए जा रहे हो. हिना के व्यवहार से तंग आकर विकास कहेंगे कि वे ठीक नहीं कर रही हैं. हिना विकास को चिढ़ाने से बाज नहीं आएंगी. इस तरह विकास सारे दिन रोते रहेंगे क्योंकि उन्हें लगा कि घरवाले उन्हें बदसूरत मानते हैं.
लव दोनों को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसका कोई फायदा होता नजर नहीं आता. प्रियांक जैसे ही देखता है कि विकास की आंखों में आंसू आ रहे हैं वह हिना से अपनी दोस्ती खत्म कर देता है. देखना यह है कि ये असलियत है या सिर्फ गेम के लिए किया जाने वाला ड्रामा?
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: अर्शी खान का सच आया सामने, इन्हें देंगी Bigg Boss 11 से मिलने वाला पैसा
विकास गुप्ता आज फॉर्मल ड्रेस में लॉन एरिया में घूमते नजर आएंगे, और तभी हिना खान उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर कमेंट कर देंगी. हिना विकास को चिढ़ाने के लिए कहेंगी कि क्या कोई लड़की तुमसे शादी करने आ रही है या तुम इंटरव्यू के लिए जा रहे हो. हिना के व्यवहार से तंग आकर विकास कहेंगे कि वे ठीक नहीं कर रही हैं. हिना विकास को चिढ़ाने से बाज नहीं आएंगी. इस तरह विकास सारे दिन रोते रहेंगे क्योंकि उन्हें लगा कि घरवाले उन्हें बदसूरत मानते हैं.
प्रियांक शर्मा महसूस करेंगे कि हिना खान अपनी सीमा पार कर गई हैं और वे हिना के साथ बहस करने लग जाएंगे. वे कहेंगे कि तुम में और आकाश ददलानी में कोई अंतर नहीं है. क्योंकि वे भी लोगों को लगातार चिढ़ाता रहता है. हिना खान प्रियांक से कहेंगे कि वे अच्छा बनने का ढोंग न करें और उनके मामलों में न उलझें..@ipriyanksharmaa aur @eyehinakhan ke beech hua tagda jhagda! Is this the end of their friendship? Find out tonight at 10:30 PM only on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/eK3FXU91oR
— COLORS (@ColorsTV) December 21, 2017
लव दोनों को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसका कोई फायदा होता नजर नहीं आता. प्रियांक जैसे ही देखता है कि विकास की आंखों में आंसू आ रहे हैं वह हिना से अपनी दोस्ती खत्म कर देता है. देखना यह है कि ये असलियत है या सिर्फ गेम के लिए किया जाने वाला ड्रामा?
VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं