दीवाली जल्द ही आने वाली है और कोरोना काल में भी दीवाली (Diwali 2020) को लेकर उत्साह सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. लेकिन अगर कोई दीवाली के दीयों के इस मौसम में रंगों से खेले तो थोड़ा अजीब लगेगा. एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने कुछ ऐसा ही किया है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वह दीवाली (Diwali) के इस मौसम में रंगों के साथ खेलती नजर आ रही हैं. उनकी यह फोटो खूब देखी जा रही है.
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का यह लेटेस्ट फोटोशूट है जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस फोटोशूट में वह रंगों के साथ खेल रही हैं. एक फोटो में जहां वह पीले रंगे के साथ खेल रही हैं तो दूसरे में उनके साथ दूसरे मॉडल भी नजर आ रहे हैं. इस तरह उनकी इन फोटो को जमकर पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के आंख के इशारे वाले एक वीडियो ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिला दी थी. प्रिया प्रकाश वारियर 'ओरू अदार लव' में नजर आई थीं. प्रिया प्रकाश वारियर की अगली फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' है. प्रिया इंस्टाग्राम पर खूब पॉपुलर हैं उनकी जबरदस्त फॉलोइंग भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं