
ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर लगातार कई फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसा ही कुछ पिछले दिनों भी हुआ. कुछ फिल्में रिलीज हुईं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होते ही छा गईं. दिलचस्प यह कि प्राइम वीडियो की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में टॉप 2 की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने में नाकाम रहीं. लेकिन ओटीटी पर आते ही इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. इस लिस्ट में पहला नाम इमरान हाशमी की ग्रांउड जीरो का है और दूसरे नंबर पर विजय सेतुपति की फिल्म ऐस का है.
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो सिनेमाघरों पर 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी. 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म मुश्किल से 10 करोड़ कमा पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ग्राउंड जीरो कुछ समय पहले ही प्राइम वीडियो पर आई है. ओटीटी पर इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. प्राइम वीडियो पर ये फिल्म नंबर 1 पर है.
साउथ के सुपरस्स्टार विजय सेतुपती अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इम्प्रेस कर देते हैं. ये एक रोमांटिक क्राइम मूवी है. जिससे एक बार विजय सेतुपती ने इम्प्रेस किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म अपने बजट का आधा भी बड़ी मुश्किल से कमा पाई है. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 10 करोड़ की कमाई की है. ये अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है तो लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. विजय सेतुपति की ये फिल्म प्राइम वीडियो पर नंबर 2 पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं