विज्ञापन

IPL की वजह से पति से दूर हुईं प्रीति जिंटा, सताने लगी याद तो ये तस्वीर शेयर कर लिखा पति परमेश्वर

प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ के साथ एक तस्वीर शेयर की उनके दोस्त बॉबी देओल और कैटरीना कैफ ने कुछ इस तरह कमेंट किया.

IPL की वजह से पति से दूर हुईं प्रीति जिंटा, सताने लगी याद तो ये तस्वीर शेयर कर लिखा पति परमेश्वर
प्रीति जिंटा को सता रही है पति की याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिलहाल चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चलते भारत में हैं. इस वजह से वो अपने पति जीन गुडइनफ को काफी मिस कर रही हैं. इसी याद में प्रीति ने जीन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की.  ये तस्वीर उनकी किसी वेकेशन के दौरान की है. तस्वीर में प्रीति जीन गुडइनफ की गोद में बैठी हैं जबकि जीन झील के बगल में डेक पर एक कुर्सी पर बैठे हैं. फोटो में प्रीति ने काले रंग का आउटफिट पहना हुआ है. वहीं जीन ने नीली शर्ट और सफेद पैंट पहनी हुई है. तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मंडे मूड (लाल दिल और नजर वाला इमोजी)." उन्होंने हैशटैग पति परमेश्वर भी लिखा. प्रीति ने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर मेंटोल का गाना ब्यूटीफुल लाइफ जोड़ा.

कैटरीना कैफ, मनीषा कोइराला ने तस्वीर पर किया रिएक्ट 

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कैटरीना कैफ और बॉबी देओल ने लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किए. मनीषा कोइराला ने कमेंट किया "स्वीट!!!" एक फैन ने कहा, "बस एक पल के लिए, मैंने ब्रेट ली को देखा." एक ने लिखा, "प्रिटी मैम, आपकी खुशी देखकर मेरा दिल सचमुच मुस्कुरा उठा! आप दोनों का रिश्ता प्योर लव जैसा लगता है." एक कमेंट में लिखा था, "यह तस्वीर प्योर मैजिक है @realpz." 

हाल ही में प्रीति ने Instagram पर अपनी और अपने बच्चों जय और जिया की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर को शेयर करते हुए प्रीति ने इसे कैप्शन दिया, "घर वह जगह है जहां दिल होता है और अभी, मैं निश्चित रूप से घर को याद कर रही हूं! उन्हें देखने के लिए दिन गिन रही हूं." बता दें कि प्रीति आईपीएल में खेल रही पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: