भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का निधन हो गया है, निधन की खबर सुनते ही पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई है. प्रणब मुखर्जी मौत के बाद उनसे जुड़ी कई फोटो और यादें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें प्रणब मुखर्जी इरफान खान को राष्ट्रीय पुरस्कार देते हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटो तब की है जब इरफान खान की मौत पर प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा था- प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने 29 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था, 'श्री इरफान खान की त्रासदपूर्ण और असमय निधन को लेकर मेरी संवेदनाएं. हम सब यही चाहते थे कि वह वह बीमारी को सफलतापूर्वक मात दें, उनके जाने से सिनेमा और परफॉर्मिंग आर्ट की दुनिया की भारी क्षति हुई है. मैंने 2013 में उन्हें 'पान सिंह तोमर' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था.'
My condolences on the tragic & untimely death of Shri Irrfan Khan.Even as all expected him to successfully beat disease,he has gone causing an irreplaceable loss to Cinema & Performing Arts.I conferred the National Award for Best Actor(2013) on him for his movie Paan Singh Tomar. pic.twitter.com/QdyiaXzNPw
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) April 29, 2020
प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में चल रहा था. हाल ही में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई, जो सक्सेसफुल नहीं हुई और जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी जिसकी वजह से वह काफी समय से वेंटिलेटर पर थे. इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के ब्रेन में एक थक्का सा बन गया था जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था लेकिन सर्जरी के बाद सेहत में सुधार नहीं हुए बल्कि स्थिति और नाजुक हो गई. इसके साथ ही उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था जिसकी वजह से उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जो दिन पर दिन फैल रहा था.
बता दें कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के जाने पर पूरे देश में शोक की लहर है. नेताओं से लेकर आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. राष्ट्रपति को महामहिम कहे जाने की रीति से ऐतराज करने वाले प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे. उनका राजनीतिक जीवन 40 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने विदेश से लेकर रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री तक की भूमिका निभाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं